Truecaller: Truecaller पर डेटा चोरी करने के बड़े बड़े आरोपों के बाद बहुत से लोगों ने इसे अपने स्मार्टफोन से अनइंस्टाल कर दिया था। लेकिन इसके बाद लोगों को कई तरह के समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। वो समस्या ये थी कि अगर किसी अनजान नंबर से फोन आता है तो आपको कॉल करने वाले लोगों के आईडी के बारे में कोई इंफो नहीं मिलती है।
अब इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बिना ट्रूकॉलर के अनजान काल करने वाले की सारी इंफो पता करने की इस ट्रिक को लेकर के आए हैं। ये ट्रिक आपको यूपीआई एप और टेलीग्राम के जरिए फॉलो करनी होगी। वहीं, इन दोनों में से किसी एक एप की सहायता से अननोन नंबर से कॉल करने वाले की पूरी की पूरी जानकारी को हासिल कर सकते हैं। जानिए इस आसान से ट्रिक के बारे में।
UPI एप से कैसे कर सकते हैं पता
यदि आपके स्मार्टफोन में ट्रूकॉलर एप नहीं है और आपके फ़ोन में बार बार अनजान नंबरों से फोन आ रहे हैं तो अब आपको चिंता करने कि कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आप फोन पे, पेटीएम, गूगल पे या अन्य कोई यूपीआइ एप का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी सहायता से अनजान नंबर से कॉल करने वाले का नाम पता कर सकते हैं।
इसके लिए आपको UPI एप को खोलना होगा, फिर पेटीएम एप में जाकर उस नंबर को डालना होगा। जब आप ऐसा करेंगे तो आपके सामने अनजान नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम पता चल जाएगा।
UPI से ले सकते हैं सटीक जानकारी
कई बार तो Truecaller एप भी आपको सही जानकारी नहीं दे पाता है, क्योंकि ट्रूकालर में नाम को एडिट करने का ऑप्शन भी मिलता है। लेकिन UPI Payment App में बैंकिंग डिटेल्स से आपका नाम आता है जो एकदम सटीक होता है वही आता है।
Telegram से भी पता कर सकते हैं आप नाम
यदि आप UPI या Truecaller से अनजान काल करने वाले का नाम पता नहीं करना चाहते तो आपको हम एक और आप्शन के बारे में बताते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने टेलीग्राम एप को खोलना होगा और इसमें Truecallerjs_bot को ओपन करके अनजान नंबर से दर्ज करना होगा। ऐसे करते ही आपके सामने काल डिटेल सामने आ जाएगी।