नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हर स्टूडेंट सहित पेरेंट्स का ड्रीम होता है कि उनको आईआईटी में एडमिशन मिले। इसके पीछे की मुख्य वजह है कि आईआईटी को देश में सर्वश्रेष्ण शिक्षक संस्थान का दर्जा मिला हुआ है। ऐसे में यदि आप भी IIT में एडमिशन लेने के ख्वाब के बारे में सोच रहे हैं तो आज की ये खबर आपके लिए ही है। बताते चलें की फिलहाल देश में कुल 23 आईआईटी के कॉलेज हैं, लेकिन सबका फीस स्ट्रक्चर अलग अलग है।
आईआईटी का कोई भी कॉलेज , इसमें आपको एडमिशन JEE Mains, JEE Advanced में अच्छी रैंक लेकर आने वाले स्टूडेंट्स को ही मिलता है। यदि वे एग्जाम क्लियर कर लेते हैं तो उनकी पहली प्रिफरेंस आईआईटी दिल्ली ही होती है। क्योंकि माना जाता है कि आईआईटी दिल्ली ( IIT Delhi) में प्लेसमेंट और पढ़ाई दोनो ही काफी अच्छी होती है।
यह भी पढ़ें: IIT JEE में बैठने के लिए जानिए चाहिए कितने नम्बर
लेकिन दिमाग में सबसे पहला क्वेश्चन यही आता है कि आईआईटी दिल्ली की आखिरकार कुल फीस कितनी है?
तो इसका जवाब भी हम देते हैं कि आईआईटी दिल्ली की चार सालों की फीस जनरल कैटेगरी के लिए करीब 9 लाख, वहीं एससी एसटी के लिए 2.50 रूपए होती है।
ऐसे में आप अपनी बजट के मुताबिक आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं।