उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसे हम जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के नाम से भी जानते हैं। इस एयरपोर्ट से अगले साल से विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के उद्घाटन वाले दिन 65 फ्लाइट उड़ान भरेंगे, जिसमें घरेलू के साथ पहली विदेश के लिए भी उड़ान होगी। यह एयरपोर्ट गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जेवर में बन रहा है। इस एयरपोर्ट पर फरवरी 2024 के अंत तक फ्लाइट की टेस्टिंग शुरू हो जाएगाी और 30 सितंबर से नियमित तौर पर विमान उड़ाना शुरू हो जाएंगे। आइए जानते हैं इस एयरपोर्ट के बारे में 10 बातें
ये भी पढ़ेंः Noida: 4 धाम यात्रा करने वालों के लिए बुरी ख़बर!
ये भी पढेंः न्यू नोएडा में निवेश का मौका..डेढ़ लाख से ज्यादा फ्लैट बनेंगे
- नोएडा एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी में मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु समेत 25 जगहों को रखा गया है। इस कैटेगरी में उड़ान भरने वाली फ्लाइट को ‘सामान्य’ श्रेणी मे रखा गया है।
- तो वहीं दूसरी कैटेगरी ‘क्षेत्रीय’ होगी, जिसमें छोटे शहरों के लिए उड़ान भरने वाले विमान शामिल होंगे। इसमें देहरादून, पिथौरागढ़, हुबली सहित अन्य शहरों के लिए 37 फ्लाइट शुरू होंगी।
- इसके साथ ही इस एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और एक कार्गो विमान का संचालन भी नोएडा हवाई अड्डे से होगा। नोएडा से पहले विदेशी उड़ान ज्यूरिख के लिए होगी। साथ ही दुबई और सिंगापुर समेत अन्य देशों के लिए भी उड़ान भरी जाएगी।
- दुबई और सिंगापुर की अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस से बातचीत चल रही है। एक अधिकारी ने कहा कि अगर दो विदेशी एयरलाइनों का चयन करने का प्रयास काम नहीं करता है, तो भारतीय एयरलाइंस को नोएडा हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए चुना जाएगा।
- तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता रिपोर्ट (TEFR) के मुताबिक, लगभग 5 मिलियन यात्रियों को अपने पहले वर्ष में हवाई अड्डे का उपयोग करने का अनुमान है। अधिकारी ने कहा कि उनका फोकस पैसेंजर्स को आकर्षित करने के लिए एक पूर्ण वातावरण विकसित करना होगा ताकि लोग अपनी यात्रा के लिए IGI हवाई अड्डे के स्थान पर जेवर एयरपोर्ट को चुनें।
- जेवर एयरपोर्ट 1,334 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह एयरपोर्ट एनसीआर और वेस्टर्न यूपी से लगा हुआ है। यह आईजीआई हवाई अड्डे से 72 किमी, नोएडा से 40 किमी और आगरा से 130 किमी दूर है। स्टेट हाईवे 22 ए (जो पालवाल और अलीगढ़ को जोड़ता है) से लगभग 30 किमी दूर है और यमुना एक्सप्रेसवे से 700 मीटर की दूरी पर है।
- जेवर एयरपोर्ट से एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट मिलेंगी। ये दोनों ही कंपनियां अभी तक अपना बेस बनाने की मंजूरी पेश कर चुकी हैं। एयरपोर्ट को 30 सितंबर 2024 तक पूरा करने का करार किया गया है।
- एयरपोर्ट में टर्मिनल वन की इमारत 90 हजार वर्ग मीटर में बनेगी। इस फैसले के मुताबिक एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन 30 सितंबर 2024 से पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।
- पिछले साल अक्टूबर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और कंपनी के बीच में 40 साल का करार हुआ था। यह करार लखनऊ में एक बैठक के बाद हुआ था। इस करार के मुताबिक, एक अक्टूबर 2021 से एयरपोर्ट के कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया था।
- इस करार के मुताबिक कंपनी को 1095 दिनों में एयरपोर्ट का काम पूरा करके उसका संचानल शुरू करना है। अगर कंपनी इसमें देरी करती है तो उस पर प्रतिदिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।