कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विराट कोहली ये क्रिकेट दुनियां का वो नाम बन चुका हैं जो मैदान पर उतरते ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर देता है। विराट कोहली ने विश्वकप के 17वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी के दौरान भगवान सचिन सहित कई बड़े खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ डाले। पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट ने 97गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली जिसमे 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। विराट कोहली का ये वनडे में 48वां शतक है और अब वो क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर के 49 शतक से केवल 1 कदम दूर है।ऐसे में कोहली के फैन भरोसा है कि वो आने वाले कुछ ही मैचो में ये रिकॉर्ड तोड़कर वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः World Cup: भारत ने लगाया जीत का चौका,बांग्लादेश को दी मात
ये भी पढ़ेंः चोटिल हार्दिक पांड्या हुए फिट
वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर-49
विराट कोहली-48
रोहित शर्मा-31
रिकी पोंटिंग-30
सनथ जयसूर्या-29
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाये गए सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।तेंदुलकर ने 26 हजार रन बनाने के लिए 600 पारियां खेली थी जबकि विराट ने 567 पारियों में इसे पूरा कर लिया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
34357 – सचिन तेंदुलकर
28016 – कुमार संगकारा
27483- रिकी पोंटिंग
26026*- विराट कोहली
विश्वकप में विराट कोहली का ये तीसरा शतक था लेकिन विराट कोहली ने इससे पहले विश्वकप के दूसरी पारी में कभी भी शतक नहीं लगाया था।विश्वकप के 3 शतक में विराट ने 2 शतक बांग्लादेश के खिलाफ ही बनाया है।
भारत के लिए सर्वाधिक विश्व कप शतक
7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
4 – सौरव गांगुली
3- शिखर धवन
3- विराट कोहली
एक टीम के खिलाफ विश्व कप में दो (या अधिक) शतक
2 – सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या
2 – सौरव गांगुली बनाम केन्या
2 – रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश
2 – विराट कोहली बनाम बांग्लादेश
इसके अलावा विराट कोहली ने पुणे के मैदान पर अभी तक कोहली ने 8 परियों में 78.71 की औसत से 551 रन बनाए है।
एक स्थान पर कोहली के 500 से अधिक वनडे रन
800 – एसबीएनएस, मीरपुर, ढाका
644 – आरपीएस, कोलंबो
587 – विशाखापत्तनम
571 – स्पेन का बंदरगाह, त्रिनिदाद
551 – एमसीए, पुणे
यही नही विराट कोहली भारत मे किसी भी स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी सचिन से आगे हो गए है।
भारतीय मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन
587 – विराट कोहली, विशाखापत्तनम
551 – विराट कोहली, पुणे
534 – सचिन तेंदुलकर, बेंगलुरु
529 – सचिन तेंदुलकर, ग्वालियर
496 – सचिन तेंदुलकर, कोलकाता
विराट कोहली ने इस विश्वकप में अभी तक 4 मैच में 66 से ऊपर की औसत से 265 रन बनाए है जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन,अफगानिस्तान के खिलाफ़ 55 रन,पाकिस्तान के विरुद्ध 16 और बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है, विराट से अधिक रन इस विश्वकप में अभी तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 265 रन बनाये है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi