UAE में रह रहे केरल के युवक की लगी 45 करोड़ की लॉटरी

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
UAE News:
यूएई के शहरों में लाखों भारतीय (Indian) रहते हैं। उनमें से कई बड़ी लॉटरी (Big Lottery) और जैकपॉट के साथ भी अपनी किस्मत आजमाते हैं। इनमें से केरल (Kerala) के रहने वाले 39 साल के श्रीजू (Shreeju) को लॉटरी में 2 करोड़ यूएई दिरहम यानी 45 करोड़ (Crores) रुपए का प्रथम पुरस्कार मिला। श्रीजू ने बुधवार को आयोजित महजूज सैटरडे मिलियन ड्रॉ में यह धनराशि जीती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida की तर्ज पर यूपी में यहां बसाया जाएगा नया शहर..CM का ऐलान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः UP के इन शहरों में 35% तक सस्ते मिल रहे हैं फ्लैट
आपको बता दें कि कंट्रोल रूम ऑपरेटर (Control Room Operator) का काम करने वाले 39 साल के श्रीजू ने भी अपनी किस्मत को एक लॉटरी में आजमा कर देखा। और उसकी लॉटरी लग गई। उसने 45 करोड़ रुपये जीता। वह 11 वर्षों से अरब देश में काम कर रहे हैं। इस दौरान वह केरल में अपना एक घर भी नहीं बना सके। अब पलक झपकते ही सब कुछ बेहतर हो गया है।

11 साल से कंट्रोल रूम ऑपरेटर का किया काम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में 11 साल से काम कर रहे कंट्रोल रूम ऑपरेटर (Control Room Operator) श्रीजू ने माहजूज सैटरडे मिलियंस लॉटरी (Mahjooz Saturday Millions Lottery) का 154 वां ड्रॉ जीता। इसकी घोषणा बुधवार को हुई थी। श्रीजू के 6 साल के जुड़वां बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि इस पैसे से वे भारत में एक अच्छा घर खरीदेंगे। वहीं माहजूज ने कहा कि साप्ताहिक ड्रॉ के जरिए अब तक 64 लोग करोड़पति बने हैं। इसी तरह कई अन्य भारतीयों को भी लाखों-करोड़ों के पुरस्कार लॉटरी में मिले। दुबई में भारतीयों को सबसे ज्यादा लॉटरी खरीदने के लिए भी जाना जाता है।

Pic Social Media

यह भारतीय जीत चुके हैं लॉटरी

केरल के 36 वर्षीय शरत शिवादासन ने अमीरात ड्रॉ फास्ट (Emirates Draw Fast) में शनिवार को 11 लाख की लॉटरी जीती। वे दुबई में काम करते हैं।
9 नवंबर को मुंबई के मनोज भावसार ने भी इसी ड्रॉ में 16 लाख रुपए जीते। वे 16 साल से अबू धाबी में काम कर रहे हैं।
8 नवंबर को 60 साल के शिपिंग प्रबंधन (Shipping Management) अनिल ज्ञानचंदानी ने दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलिनेयर प्रमोशन लॉटरी में 10 लाख डॉलर यानी 8.32 करोड़ रुपए जीते है।
8 नवंबर को ही 2 भारतीयों ने माहजूज लॉटरी में 22-22 लाख रुपए जीते। इनमें शामिल 50 साल के शेरिन 20 साल से दुबई में रह रहे हैं।

Read Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi