नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर पर रखीं इन चीजों को आपको समय-समय पर बदलते रहना जरूरी होता है. क्योकि यदि आप ऐसा करते हैं तो मान्यता के अनुसार कभी भी पैसों की तंगी का सामना आपको नहीं करना पड़ता है. इसलिए ये चीजें यदि घर पर हैं, तो जरूर बदलते रहें.
हर एक व्यक्ति की इच्छा होती है कि वे भी अमीर बने, क्योकि आज के समय में तरक्की हर एक व्यक्ति को हासिल करनी होती है. लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता हासिल नहीं होती है, सिर्फ और सिर्फ नाकामयाबी ही मिलती है. बहुत बार तो ऐसा वास्तु दोष के कारण भी होता है. वास्तु के अनुसार कुछ नियमों का पालन करने से घर पर माँ लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में आप चाहते हैं घर में बरकत बनी रहे, तो ऐसे में घर में रखीं इन चीजों की दिशाओं को बदलते रहें. क्योकि ऐसा करने से हर तरह की नेगेटिविटी दूर हो जाती है.
यह भी पढ़ें: रात भर में उगते हैं ये 5 पौधे..जरूर करें TRY
ऐसे में जानिए कि कौन-कौन से ऐसे सामान हैं जिन्हें बदलने से बरकत होना शुरू हो जाती है:
Pic: Social Media
बदलते रहें इन सामानों की जगहों को
- आपने भी देखा होगा कि अक्सर लोग बेड के भीतर बेकार चीजों को रख देते हैं, जिनका इस्तेमाल भी शायद ही होता हो. परन्तु ऐसे सामानों को बाहर निकाल देना ही अच्छा होता है. क्योकि यदि वास्तु के मुताबिक मानें तो बेड के भीतर लोहे या स्टील के चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इससे रीढ़ की हड्डी की समस्या, कमर दर्द, नींद न आने की समस्या जैसी अन्य समस्याएं हो सकती हैं.
- वहीं, ज्यादातर घरों में जिस दिशा में भी अलमारी की सेटिंग कर दी जाती है, वो वहीं रखी हुई रहती है. लेकिन ध्यान देने की जरूरत है कि अलमारी को हर एक-दो महीने में इधर-उधर खिसकाते जरूर रहना चाहिए. ऐसा करने से अलमारी का मूवमेंट भी होगा, साथ ही माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी बना रहेगा.
- इस बात पर ध्यान दें कि घर में यदि बरकत चाहते हैं तो अनाज की टंकी, फ्रिज, सोफे और टीवी को भी खिसकाते रहें. ऐसा करने में आपका घर साफ़-सुथरा रहेगा. वहीं, घर में नयापन भी आ जाएगा. वहीं, वास्तु दोष के मुताबिक हर तरह की नेगेटिविटी भी घर से दूर रहेगी.
- -वहीं, आमतौर में बेड हो या पलंग ये चीजें एक बार जहाँ भी सेट हो जाती हैं कई सालों तक वहीं लगी रहती हैं. लेकिन वास्तु के मुताबिक सालों तक एक ही जगह पर बेड लगा रहने से घर में वाद-विवाद का माहौल बना रहता है और रिश्तों में खटास आने लग जाती है. इसलिए समय-समय पर चीजों को बदलते रहना चाहिए, ताकि सफाई भी हो जाए और घर में नयापन भी आ जाए.
READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News