Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन छोड़ रहे हैं केबीसी, जानिए कौन करेगा अब होस्ट
Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati ) के लवर्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि केबीसी (KBC) के दर्शकों और अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए यह खबर बिलकुल भी अच्छी नहीं है। दिग्गज कलाकार अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अब क्विज शो को होस्ट नहीं करेंगे। उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) केबीसी के होस्ट के तौर पर बिग बी (Big B) की जगह ले सकते हैं। बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के भाईजान केबीसी के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह सीजन 17 से बिग बी से होस्टिंग की जिम्मेदारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Baba Venga: बाबा वेंगा की जुलाई 2025 की भविष्यवाणी डराने वाली है!
सलमान खान हो सकते हैं केबीसी के नए होस्ट
मनोरंजन पोर्टल के सूत्रों के अनुसार सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जगह लेने के लिए सबसे अच्छा चेहरा वही हैं, इसका कारण है कि उन्हें दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उनका काफी मजबूत जुड़ाव भी है। आपको बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान भी केबीसी की मेजबानी कर चुके हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो सलमान टेलीविजन सेट पर धूम मचाने वाले नए चेहरे होंगे।
अमिताभ बच्चन व्यक्तिगत कारणों से छोड़ सकते हैं KBC 17
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन व्यक्तिगत कारणों से कौन बनेगा करोड़पति छोड़ सकते हैं। सोनी टीवी ने ऐसे में अब सलमान खान को अप्रोच किया है। वह भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय क्विज शो की मेजबानी कर सकते हैं।
ये भी पढे़ंः FasTag की जगह GNSS स्विच नहीं करने पर भरना होगा जुर्माना, ये रहा प्रॉसेस
अमिताभ बच्चन ने केबीसी का नया प्रोमो किया था जारी
खास बात यह है कि सोनी टीवी ने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोमो वीडियो के माध्यम से कौन बनेगा करोड़पति 17 की घोषणा की थी। उन्होंने खुलासा किया कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन हैं और फैंस को सोनी लिव ऐप, एसएमएस या आईवीआर कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। लेकिन अभी तक प्रीमियर की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन केबीसी 17 के अगस्त में प्रसारित होने की उम्मीद है। अमिताभ बच्चन साल 2000 से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं। केबीसी को तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने होस्ट किया था।