Kashmir

Kashmir: Delhi से जन्नत की सैर के लिए हो जाइए तैयार..इस दिन जाएगी पहली ट्रेन

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Kashmir: Delhi से कश्मीर पहुंचना होगा आसान, मात्र इतने घंटे में पूरा होगा सफर

Kashmir: अगर आप भी ठंड की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) या आस पास के इलाकों में रहने लोग बड़े आसानी से धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर (Kashmir) घूम सकते हैं। डल झील (Dal Lake) का शिकारा हो या फिर सेब के बागान और बर्फ से लदी पहाड़ों चोटियां, इन सभी का दीदार आप भी इस छुट्टी में कर सकते हैं। कहते हैं कि स्वर्ग के जैसे श्रीनगर (Srinagar) भी खूबसूरती है। हर भारतीय का यह जरूर सपना होता है कि वह एक बार कश्‍मीर जाकर वहां की वादियों को निहारे।

ये भी पढ़ेंः Tesla: मारुति-हुंडई के होश उड़ाने भारत आ रही है Tesla..यहां खुलेंगे शोरूम

Pic Social media

वर्तमान समय में सबसे अच्छा माध्यम कश्मीर (Kashmir) पहुंचने का हवाई सेवा है। फ्लाइट का किराया जुटा पाना सब लोगों के बस में नहीं होता है। लेकिन अब कश्‍मीर जाने का सपना रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे अब हर हिन्‍दुस्‍तानी के सपने को साकार करेगा। बता दें कि देश की राजधानी दिल्‍ली से श्रीनगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्‍द ही शुरू होने वाली है। कश्‍मीर को देश के दूसरे ह्रिस्‍सों से ट्रेन के माध्यम से जोड़ने का ख्‍वाब अब हकीकत में तब्‍दील होने जा रहा है। 26 जनवरी 2025 से दिल्‍ली-श्रीनगर रेल सेवा शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः EPFO: अच्छी खबर..ATM से निकलेगा EPFO का पैसा..ये रही डिटेल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई दिल्‍ली (New Delhi) से श्रीनगर के बीच नए साल में रेल सेवा शुरू करने की योजना है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली से ट्रेन (Train) को कश्‍मीर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। साथ ही दशकों पुराना इंतजार सुखद अंजाम तक पहुंचेगा। आपको बता दें कि फिलहाल दिल्‍ली से जम्‍मू संभाग तक के लिए ही रेगुलर ट्रेन चलती है। जम्‍मू संभाग से घाटी तक रेलवे नेटवर्क के विस्‍तार पर सालों से काम चल रहा था। चेनाब नदी पर ब्रिज बनने के बाद इस काम में और तेजी आ गई है। घाटी के बाकी के हिस्‍सों में भी पटरियां बिछने के बाद अब कश्‍मीर घाटी को देश के बाकी हिस्‍सों में जोड़ने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाने लगा है। अब उसके अंजाम तक पहुंचने की घड़ी करीब आ गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

13 घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्‍ली से कश्‍मीर

राजधानी दिल्‍ली से धरती के स्‍वर्ग कश्‍मीर तक का सफर ट्रेन जल्द ही पूरा किया जा सकेगा। सरकार ने दशकों पहले यह ख्‍वाब देखा था, जिसे रेलवे ने अब पूरा कर दिया है। देश के इंजीनियर्स ने इसे कर दिखाया। बता दें कि दिल्‍ली से श्रीनगर की दूरी लगभग 830 किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि यह दूरी 13 घंटे में पूरी कर ली जाएगी। इसका मतलब दिल्‍ली से श्रीनगर ट्रेन के जरिये 13 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। ट्रेन सेवा को नए साल में शुरू करने की पूरी संभावना है।

जानिए कब शुरू होगी बुकिंग

आपको बता दें कि जल्द ही दिल्‍ली से कश्‍मीर के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने वाली है। ऐसे में हर कोई बहुत ही कम खर्च में श्रीनगर की वादियों का निहारने के लिए बेताब है। बता दें कि फ्लाइट और सड़क मार्ग से श्रीनगर जाने का किराया तुलनात्‍मक रूप से काफी ज्‍यादा है। ट्रेन से दिल्‍ली से श्रीनगर जाने के लिए कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में अब सबके मन में एक ही सवाल है कि द‍िल्‍ली से कश्‍मीर जाने वाली ट्रेनों में कब से बुकिंग शुरू हो जाएगी? बताया जा रहा है कि 26 जनवरी 2025 को दिल्‍ली से श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा शुरू होगी। इससे कुछ दिनों पहले दिल्‍ली-श्रीनगर ट्रेन में टिकट बुक कराया जा सकेगा।