Kanpur: दो दिन पूर्व रात में तीन बजे मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर बिना बर्दी सादे कपड़ों में जान की परवाह किए बिना पशुओं से भरे आठ ट्रक जिसमें लगभग 360 पशुओं को ठूंस कर उन्नाव स्थिति स्लाटर हाउस (Slaughter House) ले जाया जा रहा था। महाराज पुर थाने से आगे कार रोक कर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर बेजुबान जानवरों की जान बचाने वाले ट्रेनीज आईपीएस व एसीपी चकेरी एस एस रामटेके (ACP Chakeri SS Ramteke) को दैनिक स्वदेश (Dainik Swadesh) समाचारपत्र कानपुर जिला संवाददाता वीरेंद्र पाल नवतेज सम्मानित करेंगे।
ये भी पढे़ंः Prayagraj Mahakumbh: ममता दीदी खुद महाकुम्भ आएं और देखें यहां की भव्य व्यवस्थाः Himant Bishwa

प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु तस्करों द्वारा एसीपी रामटेके की कार को दो बार से ज्यादा बार टक्कर मारी उनकी जान लेने का प्रयास किया गया। परंतु एसीपी ने पशु तस्करों से अपनी जान की परवाह न कर किसी तरह एक ट्रक के आगे अपनी कार अड़ा पशु तस्करों को समर्पण करने को मजबूर किया।
ये भी पढे़ंः Prayagraj: सिर्फ़ 6 घंटे में पहुंचेंगे प्रयागराज..खुलने वाला है ये एक्सप्रेसवे
दैनिक स्वदेश कानपुर ब्यूरो प्रमुख ने कहा कि अभी तक किसी भी पशुप्रेमी संस्था एवं राजनीतिक दलों के नेताओं व सामाजिक संस्था ने उनका सम्मान करना तो दूर कार्य की सराहना भी नहीं की। वे सामाजिक संस्था प्रमुखों से भी मांग करेंगे कि ऐसे जांबाज अधिकारी को आगे बढ़कर सम्मान से नवाजे।

