Kalkaji Temple

Kalkaji Temple: नवरात्र पर कालकाजी मंदिर में जानलेवा भगदड़

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Kalkaji Temple: कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसा, पढ़िए पूरी ख़बर

Kalkaji Temple: राजधानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नवरात्रि (Navratri) में दिल्ली (Delhi) स्थित कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में श्रद्धालुओं के उपर बिजली का तार टूटकर से गिरने से भगदड़ मच गई। बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक छात्र मयंक की जान चली गई। वहीं भगदड़ मचने से 8 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सफदरजंग व एम्स में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः ख़ुशख़बरी! दिल्ली में चलने वाली है Air Train..ये रही डिटेल


मंदिर प्रशासन ने हादसे के बाद मंदिर में दर्शन लोगों के लिए बंद कर दिए गए। बिजली के तार (Electric Wire) में दौड़ रहे करंट को बंद कर दिया गया था। हालांकि कुछ देर में ही तार को सही कर बिजली को शुरू कर दिया गया और एक बार फिर से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दे दी गई थी। कालकाजी थाना पुलिस ने इस हादसे में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में नवरात्र पर्व की शुरूआत हो गई है। ऐसे में मंदिर में भारी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने मंदिर में लोगों की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की थी। इसी व्यवस्था के दौरान मंदिर और परिसर को मंदिर प्रशासन की तरफ से सजाया गया है। मंदिर के सभी रास्तों पर हैलोजन लाइट लगाई गई है। बुधवार रात जब श्रद्धालु दर्शन के लिए लोटस टेम्पल और राम प्याऊ के बीच लगी लाइन में खड़े थे उसी दौरान हैलोजन लाइट का तार टूट कर लाइन के उपर गिर पड़ा। तार लोहे की ग्रील पर गिरा, जिसके कारण चाइन में लगे 7 श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ेंः Toll Tax: द्वारका एक्सप्रेसवे पर नहीं होगा कोई टोल प्लाजा..जानिए क्यों?

Pic Social Media

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव के मुताबिक बुधवार रात करीब 12.40 बजे सूचना मिली कि कुछ श्रद्धालु रामप्याऊ और लोटस मंदिर के संगम स्थल पर बिजली के तार के संपर्क में आ गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को पीसीआर वैन और ईआरवी की सहायता से अस्पताल पहुंचा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच करने पर पता चला कि नवरात्रि के दौरान हैलोजन लाइट लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बिजली का तार टूटा और लोहे की रेलिंग के संपर्क में आ गया था।

मच गई भगदड़

हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई और लोग मंदिर परिसर से बाहर की तरफ तेजी से भागने लगे। मंदिर के सेवादारों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मंदिर में बिजली की सप्लाई काट दी गई। बिजली सप्लाई बंद होने के बाद मंदिर के सेवादारों ने मौके पर पहुंचकर बिजली की तार को हटाया। इसके बाद भगदड़ रुकी। मौके पर तुरंत पुलिस टीम और बीएसईएस के कर्मचारी भी पहुंचे। सफदरजंग अस्पताल में भर्ती एच. नंबर 187, गली नंबर 4, ब्लूम पब्लिक स्कूल के पीछे तिगरी गोल चक्कर, बालाजी एन्क्लेव कॉलोनी, बहरामपुर थाना, गाजियाबाद यूपी निवासी मयंक पुत्र राम कुमार शर्मा की मौत हो गई है। इस हादसे की जांच के लिए बीएसईएस कर्मचारियों और एफएसएल और क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

नौवीं के छात्र की गई जान

इस हादसे में जान गंवाने वाला छात्र मयंक ग्रीनफील्ड अकादमी, नोएडा में कक्षा 9वीं में पढ़ता था। मृतक का 1 भाई और 2 बहनें हैं। उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं। वह अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए कालकाजी मंदिर पहुंचा था। पुलिस सभी घायलों की हालत खतरें से बाहर बता रही है। पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।