रोहित कुमार ने हिंदी न्यूज चैनल ‘India News से अपनी नई पारी शुरू की है। रोहित ने आउटपुट डेस्क पर एसोसिएट प्रोड्यूसर जॉइन किया है।
ये भी पढ़ेः NDTV इंडिया को मिला नया आउटपुट एडिटर
इससे पहले, रोहित ‘देश न्यूज’ में एंकर-कम-प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे और पिछले तीन सालों से मीडिया में सक्रिय हैं। उन्होंने ‘कैपिटल टीवी’ में एंकर-कम-प्रोड्यूसर और ‘ANB न्यूज’ में बुलेटिन प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया है।
रोहित ने पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
रोहित मूलतः बिहार के रहने वाले हैं, किन्तु उनका बचपन और पढ़ाई-लिखाई बंगाल के आसनसोल में हुई है और उनका पूरा परिवार पश्चिम बंगाल में ही रहता है। रोहित को पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला और भोजपुरी भाषाओं का ज्ञान है, जो उनकी पत्रकारिता के लिए अच्छा साबित हो रहा है।
ख़बरी मीडिया की ओर से रोहित कुमार को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।