खालिस्तानी आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
Punjab News: यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया गया। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने सोमवार तड़के यह ऑपरेशन किया। सभी आतंकी खालिस्तान कमांडो फोर्स के बताए जा रहे हैं। इन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस 2025 पर दिखाने की मिली मंजूरी

आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। मारे गए आतंकियों में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ। गोली लगने के बाद तीनों घायलों को पूरनपुर CHC लाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में संगठन के तीन सदस्य मारे गए, जिन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी की।”
ये भी पढ़ेः Punjab: मोहाली में ढह गई बहुमंजिला इमारत, CM Mann ने कहा- दोषियों पर करेंगे कार्रवाई

DGP गौरव यादव ने कहा कि यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमलों में संलिप्त है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।

