Ind vs Eng: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में जो रूट (Joe Root) ने नाबाद 106 रनों की पारी खेल इंग्लैंड (England) को मजबूत स्थिति में ले जाने के साथ कई बड़े रिकॉर्ड (Record) भी ध्वस्त कर दिए। सीरीज के पहले तीन टेस्ट (Test) में बल्ले से फेल रहने वाले रूट ने रांची में शानदार शतक लगाया।
ये भी पढ़ेः सचिन-विराट को पीछे छोड़ ‘सर’ ने बाजी मार ली
रांची टेस्ट (Ranchi Test) में जो रूट का पुराना रूप देखने को मिला जहां उन्होंने 219 गेंद पर अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया। दिन का खेल खत्म होने का समय रूट 106 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
रूट ने भारत (India) के खिलाफ टेस्ट में 10वां शतक लगाया है। वह टीम इंडिया के खिलाफ क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पीछे छोड़ दिया। स्मिथ ने 37 पारियों में नौ शतक लगाए हैं। रूट के 52 पारियों में 10 शतक हो गए। भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उनका यह 13वां शतक है। अब वह स्टीव स्मिथ और रिकी पोंटिंग के 14-14 शतकों से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
रूट ने टेस्ट में 31वां शतक लगाते ही ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया। हेडन के नाम 103 टेस्ट में 30 शतक हैं। वहीं चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट में 30 शतक लगाए हैं। सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में रूट दोनों से आगे हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 51 शतक हैं। इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 33 शतक लगाए हैं। रूट अब उनके करीब पहुंच गए हैं।
इसके अलावा रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में अपने 19000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के 14वें खिलाड़ी बने हैं। सबसे तेज 19000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 444 पारियों में ये कारनामा कर उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी की है। 399 पारी के सथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।