Jio Payment Bank: अब आपके सेविंग्स अकाउंट में बिना उपयोग के पड़े पैसे भी कमाई का जरिया बन सकते हैं।
Jio Payment Bank: अब आपके सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) में बिना उपयोग के पड़े पैसे भी कमाई का जरिया बन सकते हैं। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Jio Payments Bank Limited) ने एक खास सुविधा ‘सेविंग्स प्रो अकाउंट’ (Savings Pro Account) के रूप में लॉन्च की है। इस सुविधा के तहत ग्राहक अपने अकाउंट में रखे अतिरिक्त पैसे को ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ‘ग्रोथ प्लान’ में ऑटोमेटिकली इन्वेस्ट कर सकेंगे, जिससे उन्हें सामान्य सेविंग्स अकाउंट की तुलना में अधिक ब्याज मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
‘सेविंग्स प्रो’ अकाउंट की खासियतें
‘सेविंग्स प्रो’ अकाउंट (Savings Pro Account) में खाते में मौजूद अतिरिक्त राशि अपने-आप ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ‘ग्रोथ प्लान’ में निवेश हो जाएगी। ये फंड्स कम जोखिम वाले माने जाते हैं और इनके जरिए ग्राहकों को 6.5 प्रतिसत तक ब्याज मिल सकता है। इस स्कीम में कोई एंट्री या एग्जिट फीस नहीं है, न ही कोई छिपा हुआ चार्ज या लॉक-इन पीरियड है। ग्राहक अपने निवेश की सीमा तय कर सकते हैं, रिटर्न को ट्रैक कर सकते हैं और पूरी पारदर्शिता के साथ अपने फंड्स का प्रबंधन कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें ‘सेविंग्स प्रो’?
नए ग्राहकों के लिए
जिनके पास जियो पेमेंट्स बैंक का सेविंग्स या सैलरी अकाउंट नहीं है, उन्हें पहले एक सेविंग्स अकाउंट खोलना होगा। इसके बाद वे इसे ‘सेविंग्स प्रो’ में अपग्रेड कर सकते हैं।
मौजूदा ग्राहकों के लिए
जिन ग्राहकों के पास पहले से जियो पेमेंट्स बैंक का सेविंग्स या सैलरी अकाउंट है, वे सीधे अपने खाते को ‘सेविंग्स प्रो’ में अपग्रेड कर सकते हैं। JPB वॉलेट या आधार A-OTP अकाउंट वाले ग्राहकों को पहले सेविंग्स अकाउंट में अपग्रेड करना होगा, फिर वे इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
निवेश और निकासी की प्रक्रिया
ग्राहक अपने अकाउंट को कुछ ही क्लिक में ‘सेविंग्स प्रो’ में अपग्रेड कर सकते हैं। शुरुआत में न्यूनतम 5,000 रुपये की निवेश सीमा तय की जा सकती है। इस सीमा से अधिक राशि अपने-आप ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ में निवेश हो जाएगी। ग्राहक रोजाना अधिकतम 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं। निकासी के लिए, ग्राहक अपने निवेश का 90 फीसदी हिस्सा (अधिकतम 50,000 रुपये) तुरंत निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा राशि की निकासी के लिए 1 से 2 कामकाजी दिन लग सकते हैं, जो भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियमों के अनुसार होगा।
क्या बचे हुए बैलेंस पर ब्याज मिलेगा?
हां, जो राशि ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ में निवेश नहीं होगी, उस पर सामान्य सेविंग्स अकाउंट की तरह ब्याज मिलता रहेगा। इससे ग्राहकों को दोहरी कमाई का मौका मिलेगा।
‘सेविंग्स प्रो’ अकाउंट कैसे बंद करें?
अगर ग्राहक ‘सेविंग्स प्रो’ अकाउंट बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले अपने निवेश को निकालना होगा। इसके बाद जियो पेमेंट्स बैंक की सामान्य प्रक्रिया के तहत अकाउंट बंद किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः ATM: अब ATM जाने की जरूरत नहीं, मोबाइल से ही निकाल सकेंगे कैश!
क्यों है यह सुविधा खास?
‘सेविंग्स प्रो’ अकाउंट (Savings Pro Account) पूरी तरह से डिजिटल और उपयोगकर्ता के अनुकूल है। यह ग्राहकों को अपने अतिरिक्त फंड्स पर बेहतर रिटर्न कमाने का अवसर देता है, बिना किसी जटिल प्रक्रिया या अतिरिक्त शुल्क के। ग्राहक अपने निवेश को ट्रैक कर सकते हैं, लिमिट बदल सकते हैं और अपने पैसों पर पूरा नियंत्रण रख सकते हैं। यह सुविधा न केवल कमाई बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि निवेश को आसान और पारदर्शी भी बनाती है।