Jharkhand की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।
Jharkhand News: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट (Ghatshila Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए मंगलवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग (Voting) शुरू हो गई है। मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। 11 बजे तक कुल 34.32 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम हेमंत सोरेन ने किया मतदान का आह्वान
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने घाटशिला वासियों से मतदान करने की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्रिय घाटशिला वासियों, आज घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव हेतु मतदान होना है। आप सभी घाटशिला वासियों से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी बढ़-चढकर भाग लें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। आज घाटशिला फिर अपना हक-अधिकार सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में मतदान करेगा।
झामुमो परिवार के कर्मठ सिपाहियों से अभी अपील है कि सजग रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों को भी मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। सभी को जोहार! दिशाेम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! रामदास दा अमर रहें! जय झारखण्ड!’

ये भी पढ़ेंः Ghatshila By-Election: CM हेमंत और कल्पना सोरेन ने किया सभा को संबोधित, झामुमो प्रत्याशी को जिताने की अपील
2,55,823 मतदाता तय करेंगे 13 प्रत्याशियों का भाग्य
इस उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता (Voters) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें महिलाओं की संख्या 1,30,921 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,24,899 है। कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद होगी। मतदान केंद्रों पर खड़े सभी मतदाताओं को शाम 5 बजे तक वोट डालने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Whatsapp: Whatsapp के करोड़ों यूज़र्स को बड़ा झटका, जानिए कैसे?
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से की अपील
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने झारखंड के नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि हर नागरिक मतदान अवश्य करे और अपने परिवार, दोस्तों तथा पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

