Jharkhand: CM हेमंत सोरेन 3 मई को करेंगे योजना की शुरुआत
Jharkhand News: झारखंड सरकार राज्य के वकीलों (Lawyers) को बड़ी सौगात देने जा रही है। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आगामी 3 मई को ‘अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ (Advocate Health Protection Scheme) की शुरुआत करेंगे। यह विशेष कार्यक्रम रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम (Harivansh Tana Bhagat Indoor Stadium) में आयोजित किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीसी ने दिये निर्देश
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) ने एक समीक्षा बैठक की, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी दिनेश कुमार यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। डीसी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने विदेशी निवेशकों को दिया भरोसा, कहा- राज्य में निवेश के लिए है बेहतर माहौल
सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर वकीलों को भी मिलेगा लाभ
कुछ महीने पहले ही राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Scheme) की शुरुआत की थी। अब उसी तर्ज पर वकीलों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस पहल से वकीलों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और गंभीर बीमारियों के इलाज में राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Flight Booking: सस्ते में फ्लाइट बुक करने का बेस्ट तरीका
कैबिनेट से मिल चुकी है योजना को मंजूरी
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने वकीलों के लिए इस स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में पहले ही मंजूरी दिला दी थी। योजना के तहत वकीलों और उनके परिजनों को सूचीबद्ध अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर तय सीमा से अधिक खर्च कॉर्पस फंड से कवर किया जाएगा।

