राजस्व विभाग ने नागरिकों से इस अस्थायी असुविधा के लिए सहयोग करने की अपील की है।
Jharkhand News: झारखंड में जमीन (Land) की खरीद-बिक्री या दाखिल-खारिज (Mutations) कराने की योजना बना रहे लोगों को फिलहाल इंतजार करना होगा। राज्यभर में जमीन से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं (Online Services) इतने सितंबर तक पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। इस दौरान जमीन की रजिस्ट्री, लगान रसीद काटने और म्यूटेशन जैसे कोई भी काम नहीं हो पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
तकनीकी अपग्रेडेशन की वजह
यह रोक सरकार के बड़े तकनीकी अपग्रेडेशन की वजह से लगाई गई है। बता दें कि, झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की आईटी एजेंसी ‘जैप-आइटी’ जमीन के रिकॉर्ड वाले महत्वपूर्ण ‘झारभूमि’ पोर्टल (JharBhoomi Portal) को एक नए और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ‘झारखंड स्टेट डेटा सेंटर 2.0’ पर शिफ्ट कर रही है। इस अपग्रेड के बाद नागरिकों को बेहतर और सुगम अनुभव मिलने की उम्मीद है।
कब तक रहेगा बंद
यह प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हुई है और 25 सितंबर तक चलेगी। इस माइग्रेशन कार्य के दौरान सर्वर को डाउन रखना जरूरी है, जिसके कारण आम नागरिकों को मिलने वाली जमीन से जुड़ी सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
क्यों जरूरी था बदलाव?
‘झारभूमि’ पोर्टल (JharBhoomi Portal) पर लाखों लोगों की जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड मौजूद है। रोजाना हजारों लोग यहां लेन-देन करते हैं। मौजूदा सिस्टम पर बढ़ते दबाव के चलते पोर्टल कई बार धीमा हो जाता था या हैंग करने लगता था। इससे आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को भी मुश्किल होती थी। नया डेटा सेंटर 2.0 ज्यादा शक्तिशाली, तेज और सुरक्षित है। इसके बाद जमीन से जुड़े काम सुचारू और तेज गति से हो सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: ईस्ट टेक 2025 का भव्य आगाज़, झारखंड रक्षा क्षेत्र में बनेगा मजबूत हब
विभाग की अपील और आश्वासन
राजस्व विभाग (Revenue Department) ने इस दौरान नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि अपग्रेडेशन से किसी भी तरह के डेटा का नुकसान नहीं होगा। विभाग ने विशेष रूप से आश्वस्त किया है कि रजिस्ट्री के बाद होने वाले अपने आप दाखिल-खारिज (सोमोटो म्यूटेशन) पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

