Jharkhand

Jharkhand सरकार का बड़ा कदम, मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक को मिली 18 करोड़ की मंजूरी

झारखंड राजनीति
Spread the love

क्लीनिक में मिलेंगी ये सुविधाएं

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) को और सुलभ बनाने के लिए मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक (Mother Teresa Advance Health Clinic) के संचालन हेतु 18 करोड़ 4 लाख 32 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से चालू वित्तीय वर्ष में राज्य के 140 क्लीनिकों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इन क्लीनिकों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि हाल ही में झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने शहरी झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में संचालित अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक’ कर दिया है। यह निर्णय गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन का 50वां जन्मदिन, पिता शिबू सोरेन की विरासत को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

क्लीनिक में मिलेंगी ये सुविधाएं

मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह और तीन प्रकार के कैंसर की स्क्रीनिंग की जाती है। इसके अलावा, टीसी-डीसी, ईएसआर, यूरिन एल्युमिन, ब्लड ग्लूकोज, ब्लड ग्रुप, मलेरिया, प्रेग्नेंसी टेस्ट जैसी पैथोलॉजी जांच भी निःशुल्क उपलब्ध हैं। क्लीनिक में टीकाकरण, पूर्व प्रसव और प्रसवोत्तर देखभाल की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

सुचारू संचालन और कर्मचारी व्यवस्था

ये क्लीनिक सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। प्रत्येक क्लीनिक में एक एमबीबीएस चिकित्सक, एक आयुष चिकित्सक, नर्स और अन्य पैरामेडिकल कर्मी आउटसोर्सिंग के आधार पर तैनात किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी है, जिससे कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: गुरुजी के निधन से कल्पना सोरेन आहत, भावुक पोस्ट में लिखा- आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे, आप झारखंड के बाबा थे

स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए सरकार ने रांची-जमशेदपुर मार्ग पर स्थित बुंडू अनुमंडल अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ 57 लाख 60 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। इस योजना का कार्यान्वयन रांची सिविल सर्जन द्वारा किया जाएगा। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास है।