Jharkhand

Jharkhand सरकार की बड़ी पहल, इस समुदाय के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में विशेष OPD सेवा शुरू

झारखंड राजनीति
Spread the love

सीएम हेमंत सोरेन की संवेदनशील सोच और दूरगामी विजन के कारण ही झारखंड आज सामाजिक न्याय का मॉडल राज्य बन रहा है।

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने सीएम हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक और संवेदनशील निर्णय लेते हुए प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) एवं जिला अस्पतालों में ट्रांसजेंडर समुदाय (Transgender Community) के लोगों के लिए अलग से विशेष OPD सेवा शुरू कर दी है। यह देश का पहला ऐसा कदम है जो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को मुख्यधारा की स्वास्थ्य सुविधाओं में पूरी तरह सम्मान और समानता के साथ जोड़ता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सम्मान स्वास्थ्य सेवा योजना का शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी (Minister Irfan Ansari) ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘सम्मान स्वास्थ्य सेवा’ नाम से विशेष योजना शुरू की है, जिसमें ट्रांसजेंडर समुदाय की विशिष्ट चिकित्सकीय एवं मनोवैज्ञानिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग OPD, जांच, परामर्श और इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरा-मेडिकल स्टाफ को ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील और प्रोफेशनल व्यवहार के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand विधानसभा का 25वां स्थापना दिवस, CM हेमंत सोरेन और गवर्नर ने मनाया रजत जयंती समारोह

मुख्यमंत्री का संकल्प- हर व्यक्ति को सम्मान

सीएम हेमंत सोरेन की संवेदनशील सोच और दूरगामी विजन के कारण ही झारखंड आज सामाजिक न्याय का मॉडल राज्य बन रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि राज्य का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी लिंग पहचान का हो, स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे और उसे पूरा सम्मान मिले। इसी संकल्प का परिणाम है कि आज झारखंड ने देशभर में एक नई मिसाल कायम की है।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर जनता को तोहफ़ा, सेवा अधिकार सप्ताह से मिल रही राहत

सामाजिक संगठनों ने कहा – मानवता की जीत

इस पहल की देशभर के सामाजिक संगठनों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। इसे ‘मानवता की जीत’ और ‘सामाजिक समावेशन का स्वर्णिम अध्याय’ बताया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में झारखंड अब संवेदनशील शासन और सामाजिक न्याय का प्रतीक बन चुका है। झारखंड सरकार का यह कदम न सिर्फ ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे देश के लिए एक नया मानदंड स्थापित करता है।