Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन से मिले सरायकेला-खरसावां और गुमला के उपायुक्त, सीएम ने दी बधाई

झारखंड राजनीति
Spread the love

CM हेमंत सोरेन ने कहा- इस सम्मान से पूरा राज्य गौरवान्वित हुआ

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला (Ravi Shankar Shukla) और गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी (Karan Satyarthi) ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से सीएम आवास में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री द्वारा दोनों अधिकारियों को ‘प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन’ से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में हुई। सीएम सोरेन (CM Soren) ने दोनों अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।

Pic Social Media

सीएम सोरेन ने कहा- पूरा राज्य हुआ गौरवान्वित

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक जनहित से जुड़ी योजनाओं को पहुंचाने में आप जैसे अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। सरायकेला-खरसावां और गुमला जिले को मिले इस सम्मान से पूरा राज्य गौरवान्वित हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में झारखंड विकास योजनाओं के बेहतर और सफल क्रियान्वयन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Pic Social Media
Pic Social Media

सिविल सेवा दिवस पर मिली थी यह उपलब्धि

बता दें कि बीते 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस (Civil Service Day) के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में दोनों जिलों के उपायुक्तों को सम्मानित किया गया। सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को नवाचार पहल और लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया।