Jharkhand

Jharkhand: RINPAS शताब्दी समारोह में CM सोरेन होंगे मुख्य अतिथि, देश-विदेश के डॉक्टर भी होंगे शामिल

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand: रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज (रिनपास) अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है।

Jharkhand News: रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज (Rinpas) अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर 4 सितंबर को कांके स्थित परिसर में शताब्दी समारोह का आयोजन होगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता सौंपा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

देश-विदेश के डॉक्टर होंगे शामिल

रिनपास के शताब्दी समारोह में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी (Minister Irfan Ansari) और रांची सांसद संजय सेठ भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, देश-विदेश से प्रसिद्ध डॉक्टर और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। यह समारोह न केवल रिनपास के 100 वर्षों के गौरवशाली इतिहास की झलक पेश करेगा, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक नए युग की शुरुआत भी करेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में छात्रों को मिला बड़ा तोहफा, CM हेमंत सोरेन ने दिए स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल और 3 लाख रुपये

तैयारियां अंतिम चरण में

रिनपास शताब्दी समारोह (RINPAS Centenary Celebration) की तैयारियां जोरों पर हैं और अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को स्वयं कांके स्थित परिसर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समारोह की तैयारियां समय पर और पूरी सतर्कता से पूरी हों।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: खुशखबरी! झारखंड के 50 छात्रों को मिलेगा विदेश में फ्री उच्च शिक्षा का मौका

मंत्री ने दिए विशेष दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आमंत्रित अतिथियों को केवल निर्धारित प्रवेश द्वार का उपयोग करने, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासनिक आदेशों का पालन करने, कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन और गरिमा सुनिश्चित करने, तथा सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को तत्परता से निभाने के निर्देश दिए गए हैं।