Jharkhand

Jharkhand: घाटशिला में CM हेमंत का विपक्ष पर तंज, कहा- ‘किसी के जाने से झामुमो को फर्क नहीं पड़ता’

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand के घाटशिला उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज हो गया है।

Jharkhand News: झारखंड के घाटशिला उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड के कुईलीसुता गांव स्थित मार्शल मैदान में झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, कई विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विपक्ष पर साधा निशाना

सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने विपक्ष पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हमेशा से दलितों और आदिवासियों को दबाने का काम करते आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन पर भी झूठे आरोप लगाकर जेल भेजा गया था। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने चाचा चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन अब वे झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम ने साफ कहा, ‘किसी के जाने से झामुमो को कोई फर्क नहीं पड़ता।’

Pic Social Media

रामदास सोरेन के कार्यों को किया याद

मुख्यमंत्री ने घाटशिला की जनता को संबोधित करते हुए दिवंगत विधायक रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन हमेशा घाटशिला के विकास के लिए समर्पित रहे। चाहे रोजगार का मुद्दा हो, शिक्षा या स्वास्थ्य से जुड़ी बातें, वे लगातार जनता की भलाई के लिए प्रयासरत थे। सीएम ने कहा कि रामदास सोरेन की सोच थी कि घाटशिला को एक ‘बेहतर घाटशिला’ बनाया जाए। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए मैंने उन्हें ट्राइबल यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात देने की घोषणा की थी।

Pic Social Media

ट्राइबल यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेज की घोषणा

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सभा में स्पष्ट किया कि ट्राइबल यूनिवर्सिटी घाटशिला प्रखंड में और इंजीनियरिंग कॉलेज मुसाबनी प्रखंड में बनाया जाएगा। इससे यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामदास सोरेन का समय से पहले निधन हम सभी के लिए दुखद रहा है, लेकिन हमें विश्वास है कि घाटशिला की जनता उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएगी।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: घाटशिला उपचुनाव को लेकर झामुमो ने कसी कमर, CM हेमंत और MLA कल्पना करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार

मंत्री दीपक ने दिलाया रामदास सोरेन के कार्यों का भरोसा

सभा में मंत्री दीपक बिरुआ ने भी अपने संबोधन में पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के योगदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन ने घाटशिला क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अथक प्रयास किए। उनके प्रयासों से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की कई माइंस और केंद्रीय माइंस दोबारा शुरू हुईं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिला।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

जनता से सोमेश सोरेन को समर्थन की अपील

मंत्री बिरुआ ने कहा कि रामदास सोरेन के प्रयासों से इन माइंस को 20-20 साल की लीज मिली है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए और घाटशिला में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की नींव रखी। लेकिन उनके असमय निधन के कारण यह सपना अधूरा रह गया। मंत्री ने जनता से अपील की कि वे स्वर्गीय रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को भारी बहुमत से विजयी बनाकर उनके अधूरे सपनों को साकार करें।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन पहुंचे रामगढ़, MLA ममता देवी के ससुर को दी श्रद्धांजलि

11 नवंबर 2025 को होगा मतदान

बता दें कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में कुल 2,56,352 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 1,31,235 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 231 स्थानों पर कुल 300 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। घाटशिला विधानसभा सीट के लिए मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 को संपन्न की जाएगी।