Jharkhand के सीएम हेमंत सोरेन नए साल से पहले राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) नए साल से पहले राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीजीएल परीक्षा (CGL Exam) में सफल अभ्यर्थियों को आगामी 30 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, जिससे हजारों युवाओं का सरकारी सेवा में शामिल होने का सपना पूरा होगा। पढ़िए पूरी खबर…

सरकार की पहल से भरेंगे खाली पद
झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की इस पहल से विभिन्न सरकारी विभागों में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा के तहत सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 847, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 191, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 239, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 170, अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 178, कनीय सचिवालय सहायक के 288 और प्लानिंग असिस्टेंट के 4 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने CM हेमंत से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई खास चर्चा
भव्य आयोजन की तैयारी, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सरकार के प्रधान सचिव वंदना दादेल ने इस संबंध में पत्र जारी कर वित्त विभाग के प्रधान सचिव प्रशांत कुमार को झारखंड का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है। वहीं, रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को कार्यक्रम की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि आयोजन ऐतिहासिक और सफल बनाया जा सके।
विवादों के बाद भी सरकार का स्पष्ट संदेश
गौरतलब है कि सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के आरोपों के कारण लंबे समय तक विवादों में रही और मामला झारखंड हाईकोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। लेकिन, 3 दिसंबर को झारखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने 10 अभ्यर्थियों के परिणाम पर रोक लगाते हुए शेष सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया था। इसी आदेश के आधार पर अब नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन की पहल से इस नदी पर बनेगा नया उच्च स्तरीय पुल, 7.36 करोड़ की मिली स्वीकृति
युवाओं के भविष्य को प्राथमिकता: हेमंत सरकार
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के नेतृत्व में झारखंड सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने और सरकारी व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। सीजीएल सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। नए साल से पहले मिलने वाली यह सौगात राज्य के युवाओं के लिए न केवल राहत बल्कि भविष्य की नई शुरुआत साबित होगी।

