Jharkhand के सीएम हेमंत सोरेन की जनता के प्रति संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है।
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की जनता के प्रति संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले सीएम सोरेन ने एक गरीब बच्चे की पढ़ाई की संघर्षपूर्ण कहानी देखते ही तुरंत कार्रवाई की। एक वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद उन्होंने रांची के डीसी को निर्देश दिए कि बच्चे की शिक्षा के लिए हर संभव मदद पहुंचाई जाए। यह कदम सीएम की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है। देखिए पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम से मिले CM हेमंत, कहा- ‘पूरे झारखंड को आप पर गर्व है’
रांची रिंग रोड पर मां-बेटे का संघर्षपूर्ण सफर
रांची के रिंग रोड स्थित सुकुरहुटू में चौधरी फ्यूल पेट्रोल पंप के पास एक हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिला। यहां 8 वर्षीय एलेक्स मुंडा हर रात पेट्रोल पंप की रोशनी में बैठकर पढ़ाई करता है। उसकी मां नूतन टोप्पो दिन भर पंप पर मजदूरी करने के बाद रात में उसे पढ़ाती हैं। सात साल पहले पति के निधन के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी नूतन टोप्पो पर आ गई। दिन की थकान के बावजूद वे बेटे के भविष्य के लिए अंधेरे से लड़ रही हैं। नूतन टोप्पो के हौसले को सलाम करने लायक है, और उम्मीद है कि एलेक्स एक दिन परिवार का नाम रोशन करेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वीडियो में दिखा मां-बेटे का समर्पण
वीडियो में साफ नजर आता है कि पेट्रोल पंप की रोशनी में बच्चा किताबें लेकर बैठा है और उसकी मां उसे बड़े प्यार और धैर्य से पढ़ा रही है। दोनों का चेहरा शांत और दृढ़ संकल्प से भरा हुआ है। यह दृश्य किसी को भी भावुक कर देता है, और यही वजह है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक यूजर ने इसे सीएम हेमंत सोरेन को टैग कर मदद की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन से मिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का शिष्टमंडल, औद्योगिक विकास पर हुई अहम चर्चा
सीएम हेमंत सोरेन की त्वरित प्रतिक्रिया ने जीता दिल
वीडियो देखते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) का दिल पिघल गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ही रांची डीसी को टैग करते हुए लिखा, ‘संज्ञान लें एवं एलेक्स की पढ़ाई हेतु हर संभव मदद पहुंचाते हुए सूचित करें।’ यह त्वरित कार्रवाई सीएम की सक्रियता और आमजन की समस्याओं पर फौरन ध्यान देने की आदत को दिखाती है। झारखंडवासी ऐसे संवेदनशील मुख्यमंत्री पर गर्व महसूस कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए भी जनता की आवाज सुनते हैं और मदद पहुंचाते हैं।

