Jharkhand: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के होहद गांव पहुंचे।
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के होहद गांव पहुंचे। उन्होंने रामगढ़ विधायक ममता देवी (MLA Mamta Devi) के ससुर एवं कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो के पिता, दिवंगत सरयू महतो के श्राद्धकर्म में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जीवन-मृत्यु प्रकृति का अटल नियम है, लेकिन अच्छे कर्म और सेवा-भाव से ही इंसान समाज में हमेशा याद रखा जाता है। सीएम हेमंत सोरेन ने ममता देवी और उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और कहा कि ‘परिवार के इस दुख की घड़ी में पूरा झारखंड आपके साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।’
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: झामुमो का ऑपरेशन तीर-धनुष! विपक्ष के कई नेताओं-कार्यकर्ताओं ने थामा JMM का दामन

स्पीकर, मंत्री और अन्य नेताओं ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर समेत झामुमो, कांग्रेस और अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने स्वर्गीय सरयू महतो की सादगी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand के 48 मजदूर ट्यूनीशिया में फंसे, CM हेमंत ने लिया संज्ञान- कहा, ‘हर प्रवासी भाई सुरक्षित लौटेगा’
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। मौके पर रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, दुलमी बीडीओ अमित कुमार, चितरपुर सीओ दीपक मिंज समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। परिवार के सदस्यों में बजरंग महतो, अमित महतो, संजय पटेल, शालिनी प्रिया आदि शामिल थे।

