Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने 301 सहायक आचार्यों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- निभाएं ईमानदारी से जिम्मेदारी

झारखंड राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा, जल्द ही 26 हजार और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) द्वारा आयोजित नियुक्ति परीक्षा में सफल 301 सहायक आचार्यों (Assistant Professors) को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें गणित और विज्ञान के 131 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य और कक्षा 1 से 5 के लिए 170 इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य शामिल हैं। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।

Pic Social Media

सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों जैसा बनाने की कोशिश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी विद्यालयों को निजी स्कूलों की तर्ज पर संचालित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अब तक बड़ी संख्या में नियुक्तियां की जा चुकी हैं और जल्द ही 26 हजार और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीएम सोरेन ने जोर देकर कहा कि सरकार का लक्ष्य सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता को और बेहतर करना है, जिससे बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा मिल सके।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन ने दरगाह पर चादरपोशी कर झारखंड के लिए मांगी दुआ

Pic Social Media

शिक्षकों की जिम्मेदारी पर जोर

नव नियुक्त सहायक आचार्यों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षकों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। सीएम ने कहा कि कई अभिभावक आर्थिक तंगी के बावजूद अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों के भविष्य को संवारने में कोई कसर न छोड़ें।

टैक्स के पैसे से वेतन, गुणवत्ता में कमी न हो

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने शिक्षकों को याद दिलाया कि उनका वेतन आम जनता के टैक्स से आता है। इसलिए, उन्हें बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के कई अभिभावक अब निजी स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटवाकर सीएम उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिला करा रहे हैं, जो सरकारी स्कूलों की बेहतर होती गुणवत्ता का सबूत है। सीएम ने शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए रचनात्मक सुझाव देने की अपील भी की।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: झारखंड का वो जिला जहां चॉकबोर्ड की जगह चैटबॉट होगी पढ़ाई

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री संजय प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन और प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज रंजन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इसके अलावा, बड़ी संख्या में नव नियुक्त शिक्षक और उनके परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।