Jharkhand

Jharkhand: विजयदशमी पर CM हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, कहा- ‘अच्छाई की भावना का उत्सव’

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने सभी प्रदेशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई दी है।

Jharkhand News: विजयदशमी के पावन अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट के माध्यम से एक संदेश साझा किया, जिसमें इस पर्व को सत्य और न्याय की जीत का प्रतीक बताया।

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?

अच्छाई की भावना का उत्सव

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘विजयदशमी का पर्व अच्छाई की उस अटल भावना का उत्सव है, जो हर युग में अन्याय और अहंकार के खिलाफ डटकर मुकाबला करती है। उन्होंने इस दिन को संघर्ष और संयम के प्रतीक के रूप में रेखांकित किया और जोर दिया कि चाहे राह कितनी भी कठिन हो, अंत में जीत हमेशा सच्चाई और संयम की होती है।’

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्रदेशवासियों को जोहार और बधाई

अपने संदेश के अंत में सीएम सोरेन (CM Soren) ने सभी प्रदेशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई दी और जोहार अर्पित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पर्व प्रत्येक व्यक्ति में सत्य, न्याय और सदाचार की भावना को और सुदृढ़ करेगा।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत ने दुर्गा नवमी पर दी बधाई, मां दुर्गा से झारखंडवासियों के लिए मांगी खुशहाली की दुआ