Jharkhand

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना ने किया दिवाली मेला-2025 का उद्घाटन

झारखंड राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा- समाज सेवा ही जेसोवा की पहचान

Jharkhand News: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) द्वारा आयोजित 5 दिवसीय दिवाली मेला-2025 का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और पत्नी कल्पना ने किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पूरा मैदान दीपों, रंगीन सजावट और पारंपरिक झारखंडी थीम से सुसज्जित किया गया था, जिसने मेले के माहौल को उत्सवमय बना दिया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?

‘जेसोवा समाज सेवा की प्रतीक संस्था’- मुख्यमंत्री

उद्घाटन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि जेसोवा अपने आरंभ से ही जनहित और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित संस्था रही है। उन्होंने बताया कि यह संगठन एक लंबी सामाजिक यात्रा तय कर आज रजत जयंती वर्ष मना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हर साल की तरह इस बार भी दिवाली मेले का आयोजन पूरी ऊर्जा और उमंग के साथ किया गया है, जो समाज सेवा और लोक कल्याण के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।’

शिक्षा और स्वास्थ्य में जेसोवा की भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा मेला सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि सेवा का प्रतीक है। इस मेले से प्राप्त आमदनी जरूरतमंदों की सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यों में खर्च की जाती है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर जेसोवा द्वारा समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया और एक पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

‘व्यवसाय नहीं, समाज सेवा है उद्देश्य’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई संस्थाएं त्योहारी अवसरों पर व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए मेले आयोजित करती हैं, लेकिन जेसोवा का उद्देश्य हमेशा समाज कल्याण और मानव सेवा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘जेसोवा की सोच और संवेदना उसे अन्य आयोजनों से अलग बनाती है। समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए ऐसे प्रयास बेहद जरूरी हैं।’

Pic Social Media

सीएम हेमंत ने दी शुभकामनाएं

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि जेसोवा का संचालन झारखंड के आईएएस अधिकारियों की अर्धांगिनियों द्वारा किया जाता है, जो समाज में प्रेरक भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘आप सबकी मेहनत और सेवा का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, यही हमारी उम्मीद है। राज्य सरकार सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।’

कल्पना सोरेन ने सराही महिलाओं की भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान कल्पना सोरेन ने कहा कि जेसोवा समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा, ‘राज्य में महिलाओं की सामाजिक भूमिका को सशक्त बनाना समय की जरूरत है, और जेसोवा इसी दिशा में ठोस योगदान दे रहा है।’

Pic Social Media

मेले में उमड़ा उत्साह, झारखंडी संस्कृति का जलवा

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री, कल्पना सोरेन और अन्य अतिथियों ने मेले का भ्रमण किया। मेले में हस्तनिर्मित उत्पादों, झारखंडी परिधानों, आभूषणों और स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम के माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में लीची की खेती को बढ़ावा, मनरेगा के तहत शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट

समापन पर सम्मानित होंगी समाजसेवी महिलाएं

इस अवसर पर जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, सचिव मनु झा और संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे। राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारी और उनके परिजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मेला 13 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके समापन समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।