Jewar Airport: नोएडा के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को लेकर खुश कर देने वाली अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और आज इस पर कैलिब्रेशन फ्लाइट्स की टेंस्टिंग भी शुरु हो गई है। टेस्टिंग के तहत एयरपोर्ट के रनवे के ऊपर से पहला विमान गुजारकर यह चेक किया गया कि रनवे पर लगे सभी इक्विपमेंट्स ठीक ढ़ंग से काम कर रहे हैं या नहीं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः नोएडा से Delhi:60 दिनों तक परेशान होंगे लोग..लगेगा ज़बरदस्त जाम
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) पर हुई कैलिब्रेशन टेस्टिंग का एक वीडियो भी आया है। यह वीडियो फ्लाइट के कैबिन से शुरू किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फ्लाइट आसमामन से उड़ते हुए कुछ पल के लिए रनवे को टच करती है और फिर वापस हवा में उड़ जाती है। यह नजारा देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि कैलिब्रेशन फ्लाइट नेविगेशन ऐड, रनवे पर लाइट की व्यवस्था और एयरस्पेस के जांच के लिए होती है। इसे कॉमर्शियल फ्लाइट्स को चलाने से पहले कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट किया जाता है। इसके माध्यम से रनवे की कई तरह की टेंस्टिंग पूरी हो जाती हैं।
बता दें कि इस फ्लाइट को लेकर जानकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने दी हैं। एयपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साफ और धूप वाले दिन ने डीवीओआर कैलिबरेशन फ्लाइट के लिए बेहतरीन मंच प्रदान किया, जो ऐसी तमाम उड़ानों में से पहली उड़ान है।
ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली..एलिवेटेड रोड के जाम से बचने के लिए ये रास्ता अपनाएँ
इस फ्लाइट में प्रयोग हुए प्लेन की बात करें तो यह प्लेन बीचक्राफ्ट किंग एयर बी300 था। इसने हवा में उड़ान भरी, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया (एएआई) के सभी उपकरण बिना किसी परेशानी के फ्लुएंटली काम कर रहे है या नहीं। एयरपोर्ट द्वारा जारी किया गया वीडियो भी फ्लाइट के अंदर का है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर तैयारी है कि दिसंबर 2024 में एयरपोर्ट शुरू हो सकता है, इसके बाद साल 2026 में 94 लाख से लेकर 1.17 करोड़ यात्री इस एयरपोर्ट के जरिए सफर कर सकेंगे।