Jaypee

Jaypee के फ्लैट खरीदार बुरे फंसे! पढ़िए क्या है पूरा मामला?

Trending नोएडा
Spread the love

Jaypee के फ्लैट खरीदार के लिए जरुरी खबर है।

Jaypee Flat Buyer: जेपी के फ्लैट खरीदार (Flat Buyer) के लिए जरुरी खबर है। नोएडा में कई साल जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) के प्रोजेक्ट्स में घर मिलने का इंतजार कर रहे खरीदारों को एक बड़ा झटका लगा है। जेपी इंफ्राटेक के प्रोजेक्ट्स को टेकओवर करने वाली रियल एस्टेट कंपनी (Real Estate Company) ने होम बायर्स से तगड़ा ब्याज मांगा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida अथॉरिटी का Supertech-Max को बड़ी राहत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि यह कंपनी ऐसे घर खरीदारों (Home Buyers) से इंटरेस्ट वसूलने की तैयारी कर रही है जिन्होंने प्रोजेक्ट्स में निर्माण कार्य बंद होने पर बिल्डर का पेमेंट बीच में रोक दिया था। हैरानी की बात यह है कि ब्याज की यह रकम इतनी ज्यादा है कि कुछ लोगों को फ्लैट की कीमत बुकिंग अमाउंट से करीब दोगुनी पड़ेगी।

जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) में घर बुक कराने वाले 400 लोगों ने नई कंपनी से अपना बकाया स्टेटमेंट मांगा है, जिस पर कंपनी 7 से 10 साल का ब्याज लगाकर स्टेटमेंट थमाया है। लेकिन, बकाये पर ब्याज की रकम को देखकर लोगों के होश उड़ गए।

एक फ्लैट बायर पर 81 लाख रुपये तक का ब्याज

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जो बकाया स्टेटमेंट दिया है उसमें किसी बायर्स (Byers) पर ब्याज के तौर पर 40 लाख रुपये का चार्ज लगा है तो किसी को 81 लाख रुपये ब्याज की देनदारी है। इस कैटेगरी में करीब 4 हजार फ्लैट खरीदार हैं और इनमें से करीब 600 करोड़ रुपये केवल ब्याज के चार्ज के तौर पर लिए जाने की तैयारी है।

जेपी इंफ्राटेक के करीब 22 हजार घर खरीदार फंसे हुए

जेपी इंफ्राटेक (Jaypee Infratech) के 16 प्रोजेक्ट्स में करीब 22 हजार घर खरीदार फंसे हुए हैं। कंपनी ने 2014 में फ्लैट्स का निर्माण कार्य बंद कर दिया था। वहीं, 2017 में जेपी इंफ्राटेक दिवालिया प्रक्रिया में चली गई थी। इन प्रोजेक्ट्स का अधिग्रहण करने के बाद अब सुरक्षा कंपनी प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन RERA में नए सिरे से करा रही है।