Jammu: अगर आप भी मां वैष्णो देवी की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो ये ख़बर दिल को खुश कर देने वाली ख़बर है। अब माता रानी के दरबार में राजधानी दिल्ली से मात्र 6 घंटे के सफर में पहुंचा जा सकेगा। बता दें कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) का काम जोरों शोरों पर चल रहा है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इसके निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए हवाई दौरा किया। उन्होंने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे और अमृतसर बाईपास के निर्माण कार्य का परीक्षण किया। इस प्रोजेक्ट के लिए 40,000 करोड़ का बजट रखा गया है। करीब 670 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से अमृतसर (Amritsar) 4 घंटे में और दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
इस हाईवे के बन जाने से दिल्ली (Delhi) से कटरा की दूरी भी ज्यादा नहीं रह जाएगी। दिल्ली से कटरा (Katra) फिलहाल सड़क मार्ग से 727 किलोमीटर दूर है लेकिन इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाने के बाद यह दूरी 58 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। इससे न केवल दिल्ली-अमृतसर-कटरा जाने वालों को फायदा होगा बल्कि रास्ते में पड़ने वाले और इलाकों के लोगों को भी लाभ होगा।
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर के उद्घाटन के दिन पूरे देश में मनेगा जश्न, जानें पूरा कार्यक्रम
ये भी पढ़ेंः Onion Price: टमाटर जैसा होगा प्याज़ का हाल..क़ीमत बढ़ने की वज़ह क्या?
बन रहा है एशिया का सबसे लंबा पुल
अभी सड़क के रास्ते वैष्णो देवी तक पहुंचना काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए लोग दिल्ली से वहां तक जाने के लिए अमूमन ट्रेन की मदद लेते हैं। लेकिन नए रास्ते पर एक पुल बन रहा है जो वैष्णो देवी तक के रास्ते को बहुत आसान कर देगा। इस रास्ते पर एशिया का सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई 1300 मीटर है। यह पुल केबल आधारित है जो अपने आप में अनूठा है। वैष्णो देवी जाने वालों को इस रास्ते के पूरा हो जाने से बहुत मदद मिलेगी।
इन इलाकों को भी होगा फायदा
इसके अलावा जिन इलाकों से ये रास्ता निकलेगा उन्हें भी काफी फायदा होगा। बिजनेस के लिहाज से इन इलाकों को बूम मिल सकता है। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा में 137 किलोमीटर, पंजाब में 399 किलोमीटर और जम्मू-कश्मीर में 135 किलोमीटर लंबा होगा। हरियाणा में यह झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, करनाल और कैथल से होकर निकलेगा। वहीं, पंजाब में पटियाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और गुरदासपुर इसके रास्ते में आएंगे।
18 पैकेज में हो रहा निर्माण
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 18 पैकेज में हो रहा है। इसके साथ ही 3 स्पर पैकेज यानी कनेक्टिंग रोड्स भी बनाई जा रही हैं। यह काम 2 फेज में पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की अंतिम तिथि दिसंबर 2025 है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi