Jaipur Metro

Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो फेज 2 पर लगी मुहर, ये होंगे स्टेशन

Trending राजस्थान
Spread the love

करीब 11,500 करोड़ की लागत में डीपीआर फाइनल

Jaipur Metro: राजधानी जयपुर में मेट्रो के दूसरे चरण (Phase-2) की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को अंतिम मंजूरी मिल गई है। बता दें कि इस परियोजना (Project) की अनुमानित लागत 11,500 करोड़ रुपये है। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, फेज-2 का रूट 43 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें हर 1 से 1.25 किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन (Metro Station) प्रस्तावित है।

Pic Social Media

आपको बता दें कि फेज-2 का रूट सीतापुरा (Sitapura) से टोडी मोड़ तक फाइनल किया गया है। इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरा किया जाएगा। 10 अप्रैल को सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने फेज-2 को लेकर बैठक की थी, जिसमें कुछ संशोधन सुझाए गए थे। उनके निर्देशों के बाद ड्राफ्ट डीपीआर में बदलाव किए गए।

ये भी पढ़ेंः Big News: 5 मई से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए क्यों?

जानिए क्या बदला DPR में?

ड्राफ्ट डीपीआर (DPR) में मेट्रो को एयरपोर्ट के पास तक ले जाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे स्टेट हैंगर से होकर टर्मिनल-2 तक ले जाया जाएगा। यह रूट भूमिगत होगा। खासा कोठी पुलिया पर फेज-1 और फेज-2 के रूट आपस में जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान के किसानों को दिन में भी मिलेगी पर्याप्त बिजली, CM भजनलाल ने किया बड़ा ऐलान

रिंग रोड तक था प्लान

बता दें कि शुरुआती ड्राफ्ट में सीतापुरा (Sitapura) से रिंग रोड तक मेट्रो का प्लान था, जिसमें 5 अतिरिक्त स्टेशन प्रस्तावित थे। लेकिन, बजट घोषणा में सीतापुरा से टोडी मोड़ तक का ही रूट शामिल था। इसलिए, मेट्रो प्रशासन ने इसी हिस्से की डीपीआर को अंतिम रूप दिया। रिंग रोड तक के स्टेशन भविष्य में बनाए जाएंगे।