Supertech

Supertech इकोविलेज-1 में जय कन्हैया लाल की..कृष्ण के रंग में रंगे भक्त

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ‘नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की‘…जन्माष्टमी के रंग में रंगे श्रीकृष्ण भक्तों की ये तस्वीरें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) की है।
ये भी पढ़ेंः वाह जी Traffic Police..गाड़ी नोएडा में और चालान कानपुर का..वो भी टू व्हीलर का

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हर तरफ जय श्रीकृष्णा की गूंज, भक्तों की लंबी कतार और चेहरे पर कान्हा के जन्म की खुशी। भक्ति की बयार के बीच आधी रात में जब घड़ी की तीनों सुइयां एक साथ हुईं तो भगवान श्रीकृष्ण की किलकारी गूंज उठी।

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही चहुंओर खुशियों की बयार छा गई। मंदिरों में ढोल-थाप के गूंज के साथ ही घंटा और घड़ियाल बज उठे। शहद, घी, दही, दूध आदि से कान्हा की मूर्ति को स्नान कराया गया।

छोटे बच्चे भी अपने परिजनों के साथ कृष्ण और राधा की पोशाक पहन मंदिरों में घूमते दिखे। सोसायटी के सेंट्रल पार्क में धूम धाम से जन्माष्टमी का आयोजन किया गया।

प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी इकोविलेज 1 सोसाइटी में महादेव सेवा परिवार के तरफ से जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इकोविलेज 1 के निवासियों ने भाग लिया, खास कर बच्चों और महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम का भव्य प्रदर्शन किया।

ये भी पढे़ंः अच्छी ख़बर..अब Challan के लिए नहीं लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर

कार्यक्रम के दौरान बाहर से आये प्रोफेसनल कलाकारों द्वारा जन्माष्टमी से संबंधित अनेक झाँकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सोसाइटी के सभी कलाकारों को पुरस्कार के रूप में मोमेंटोस् दिये गये।

कार्यक्रम के दौरान महादेव सेवा परिवार के सदस्यों द्वारा इकोविलेज 1 सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के पीछे सोसाइटी के सभी निवासियों का भरपूर सहयोग रहा और लोगों ने महादेव सेवा परिवार के सदस्यों का कार्यक्रम आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।