Noida News: बड़ी खबर नोएडा से आ रही है जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने बड़ी रेड डाली है। आपको बता दें कि 30 घंटे तक आधा दर्जन से अधिक टीमें तीन बिल्डरों के कॉरपोरेट ऑफिस और प्रोजेक्ट साइटों समेत 35 ठिकानों पर संदिग्ध दस्तावेज खंगाली। नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad) और दिल्ली में IT की नोएडा यूनिट छापेमारी की और कर चोरी को लेकर पूछताछ भी की गई है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा की इस यूनिवर्सिटी में बवाल..3 छात्र घायल, वीडियो वायरल
बता दें कि नोएडा (Noida ) के साथ ही गुरुग्राम, दिल्ली (Delhi), ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बिल्डर के कार्यालयों और प्रोजेक्ट साइट पर दस्तावेजों की चेकिंग की गई है। इन जगहों पर आयकर विभाग की टीमों ने कार्यालय खुलने से पहले ही रेड डाल दी थी। छापेमारी की कार्रवाई मुख्य रूप से नोएडा में की गई। इसमें भूटानी, लॉजिक्स और ग्रुप 108 बिल्डरों के ऑफिस पर छापेमारी कर दस्तावेज की खूब चेकिंग की गई। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के शक में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
छापेमारी के समय के समय न किसी को बाहर जाने दिया और न ही किसी को अंदर आने दिया गया। सभी लोगों के फोन को कब्जे में लेकर छानबीन की गई। डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि इनकम टैक्स के 50, पुलिस के 250 और अन्य विभाग के 300 अधिकारी मौके पर तैनात थे। खास बात यह है कि इन बिल्डरों की नोएडा-एनसीआर में लग्जरी कॉमर्शियल प्रोजेक्टों के बाबत लिए पहचान है। नोएडा में भी कई बड़े प्रोजेक्ट किए हैं। हालांकि किसी बिल्डर और आयकर विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।