Noida में IT इंजीनियर ने पत्नी से मांगी माफी और कर लिया सुसाइड
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा में सेक्टर 75 स्थित पंचशील सोसाइटी (Panchasheel Society) के 15वें फ्लोस से आईटी इंजीनियर (IT Engineer) ने कूदकर जान दे दी। इम मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेक्टर 113 स्थित थाने लाई है। हालांकि इंजीनियर के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंजीनियर ने अपनी पत्नी को अपना बैंक डिटेल समेत कई जरूरी पासवर्ड बताएं और फिर अचानक उसने 15वें फ्लोर से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: हवेलिया वैलेंसिया में दस साल की बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटा
नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी में टावर 8 के फ्लैट नंबर 1508 में आईटी इंजीनियर पंकज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। पंकज सेक्टर 126 स्थित एक आईटी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करते थे। बीते मंगलवार को दोपहर 3 बजे के करीब में उन्होंने 15वें फ्लोर से स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी। उनके गिरने की आवाज सुनकर सोसाइटी के गार्ड मौके पर पहुंचे तो पंकज को गिरा हुआ देखा। जब तक गार्ड किसी को इसके बारे में बताए इसके पहले ही पंकज की जान चली गई थी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीसीटीवी चेक कर रही है पुलिस
गार्ड ने इसको लेकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंकज के घर वालों को इस घटना की सूचना दी। मूल रूप से जालंधर के रहने वाले पंकज का पूरा परिवार उनके गांव में ही था। घटना की सूचना मिलते ही वो अपने परिवार के साथ नोएडा निकल गई। वहीं पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से जानकारी जुटाने में लगी है।
ये भी पढे़ंः Delhi Traffic Challan: सावधान..दिल्ली में धड़ाधड़ कट रहे चालान
आत्महत्या करने से पहले पत्नी से मांगी माफी
सोसाइटी के निवासियों की मानें तो पंकज बीते काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। इसको लेकर वो दवाएं भी ले रहे थे। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले पंकज ने अपने लैपटॉप से मैसेज और मेल के जरिए से अपनी पत्नी को बैंक से संबंधित सभी डिटेल और पासवर्ड भेज दिया था।
इंजीनियर ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी से माफी भी मांगी थी। पंकज की मौत जहां हुई वहां चारो तरफ खून ही खून फैल गया था। इसको लेकर अभी तक नजदीकी थाने में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।