IPL 2024: भारतीय टीम के नियमित कप्तान और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन में बाहर बैठ सकते हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 सीरीज जीत दर्ज करने के बाद अभी तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम मुंबई इंडियंस से जुड़े भी नहीं है। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि वो इस सीजन बाहर रह सकते है।
ये भी पढ़ेः बप्पा का आशीर्वाद..टीम की कमान..IPL में हार्दिक बनाएंगे मुंबई को चैंपियन!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आपको बताते चले कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को गुजरात से ट्रेड कर अपनी टीम से जोड़ा। लेकिन मुंबई ने बाद में अपने कप्तान रोहिर शर्मा को हटाकर हार्दिक को इसकी जिम्मेदारी दे दी। हार्दिक को कप्तानी दिए जाने के बाद रोहित के फैन्स काफी नाराज दिखे थे और अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा आईपीएल 17वें सीजन से बाहर हो सकते हैं जो किसी बड़े झटके की तरह होगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर यह खबर किसी बड़े सदमे की तरह होगी।
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में चोट के चलते बाहर हो सकते हैं, जिससे टीम को बड़ा झटका लगेगा। अगर रोहित शर्मा आईपीएल सीजन में नहीं खेले तो मुंबई को एक सलामी बल्लेबाज से हाथ धोना पड़ेगा, जिससे उभरना आसान नहीं होगा।
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के आगाज से पहले सोमवार को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैंप की शुरुआत हो गई। इस मौके पर फ्रेंचाइजी के हेड कोच मार्क बाउचर भी नजर आए, लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े किये। रोहित शर्मा के इस कैंप में जाने की कोई खबर नहीं, लेकिन रोहित मंगलवार को रणजी ट्रॉफी का फाइनल देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गए।