ख़बर टीवी मीडिया से है। चैनल का नाम है जनतंत्र टीवी(Jantantra TV) आरोप चैनल में काम कर चुके एक पत्रकार ने लगाया है। ख़बरी मीडिया को भेजे Whatsapp मैसेज में पत्रकार ने आरोप लगाया कि वो जनतंत्र में काम कर चुका है। यहां पीएफ के नाम पर पैसे काटे गए थे लेकिन हैरानी की बात ये कि दो साल बाद भी उसका कोई हिसाब-किताब नहीं मिला है।
यही नहीं आरोप ये भी लगाया गया कि चैनल में एक नहीं बल्कि कई पत्रकारों का पीएफ का पैसा हड़प लिया। और जब वो इस बारे में HR से बात करने की कोशिश करता है तो उसका फोन काट दिया जाता है। इस ख़बर में कितनी सच्चाई है ये नहीं पता लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो ये वाकई गलत है।
Disclaimer- ((ख़बरीमीडिया को भेजे गए संदेश पर आधारित..ख़बरीमीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है))