कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
1988 बैच के IPS विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक DGP बनाया गया है। विजय कुमार ने रिटायर हुए आर के विश्वकर्मा की जगह ले ली है। विजय कुमार को यूपी पुलिस का चार्ज सौंप दिया गया है। विजय कुमार का कार्यकाल जनवरी 2024 तक होगा।
यह तीसरा मौका है जब यूपी में योगी सरकार के दौरान कार्यवाहक को यूपी पुलिस का प्रभार सौंपा गया है।विजय कुमार डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर इससे पहले तैनात थे।
ये भी पढ़ें: सुपरटेक इकोविलेज-1 की तस्वीरें आपको डरा देंगी!
ये भी पढ़ें: Noida एक्सटेंशन: सोसायटी की लिफ्ट में फंस गई 2 मासूम
प्रदेश सरकार ने 11 मई 2022 को सरकार के पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटा दिया था। इसके बाद से अभी तक उत्तर प्रदेश को पूर्णकालिक डीजीपी नहीं मिल पाया है। मुकुल गोयल के बाद सरकार ने डीजी इंटेलिजेंस डी. एस. चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। फिर आर. के. विश्वकर्मा और अब विजय कुमार को प्रभार मिला है।