IPS Transfer

IPS Transfer: यूपी में तबादला एक्सप्रेस..8 IPS इधर से उधर

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

IPS Transfer: यूपी में फिर हुआ तबादला, 8 IPS हो गए इधर से उधर

IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर से बड़े स्तर से अधिकारियों का तबादला किया है। आपको बता दें कि प्रयागाराज महाकुंभ (Mahakumbh) खत्म होने के बाद बड़े पैमाने पर अलग अलग जिलों के अधिकारियों को तैनात करने के बाद अब आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) को भी नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को कई अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इनमें कई आईजी-डीआईजी स्तर (IG-DIG Level) के अधिकारी भी शामिल हैं। बलिया में वसूली कांड के बाद हटाए गए देवरंजन वर्मा को भी नई तैनाती दी गई है। हालांकि उन्हें कम महत्वपूर्ण पद रूल्स और मैनुअल में डीआईजी (DIG) बनाया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा होगा जाम फ्री..600 करोड़ से बनेगी एलिवेटेड रोड

Pic Social Media

वाराणसी में तैनात 2004 बैच के आईपीएस डॉक्टर के एजिलरसन को ज्वाइंट पुलिस आयुक्त के पद से अब पुलिस महानिरीक्षक यूपी-112 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनोज कुमार सोनकर को पुलिस उपमहानिरीक्षक एटीएस लखनऊ के पद से पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी ट्रांसफर कर दिया गया है। शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से पुलिस अधीक्षक एपीटीसी सीतापुर भेज दिए गए हैं। राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक कमिश्नरेट कानपुर नगर से संयुक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में नई तैनाती दी है।

बलिया में वसूली प्रकरण के बाद हटाए गए उपमहानिरीक्षक देवरंजन वर्मा अभी तक वेटिंग लिस्ट में थे। उन्हें अब पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में डीआईजी (DIG) रूल मैनुअल बना दिया गया है। आशीष श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ भेज दिया गया है। अपर्णा गुप्ता को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से लखनऊ में ही तैनाती दी गई है, वह पुलिस मुख्यालय में अधीक्षक की जिम्मेदारी निभाएंगी। इसी क्रम में सूरज कुमार राय को पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट से सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ भेजा गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) तमाम अधिकारियों को प्रयागराज के महाकुंभ में विशेष तैनाती पर भेजा गया था। खासकर 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ के बाद कई वरिष्ठ आईपीएस के साथ ही पीसीएस अधिकारियों को हालात को संभालने के लिए वहां भेजा गया था। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी कई आईपीएस अफसरों को योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ भेजा था।

ये भी पढे़ंः Hindon Airport: IGI जाने की जरूरत नहीं..हिंडन से इन शहरों के लिए फ्लाइट

4 आईएएस अधिकारियों के भी हुए तबादले

आईपीएस के बाद देर शाम आईएएस अधिकारियों की लिस्ट भी सामने आई है। प्रदेश सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। बस्ती और चंदौली में नए मुख्य विकास अधिकारियों की तैनाती की गई है। सार्थक अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट वाराणसी से मुख्य विकास अधिकारी बस्ती और डा. पूजा गुप्ता को संयुक्त मजिस्ट्रेट गाजियाबाद से मुख्य विकास अधिकारी चंदौली बना दिया गया है। भवानी सिंह खंगारौत को प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से निदेशक प्रशासन चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं और रिया केजरीवाल को अपर आयुक्त राज्य कर से प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनाया गया है।