IPL 2025

IPL 2025: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ा राजस्थान, KKR ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: KKR ने राजस्थान को दी करारी शिकस्त, क्विंटन डिकॉक ने खेली शानदार पारी

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का शानदार मुकाबला बुधवार को देखने को मिला। दोनों टीमों की तगड़ी टक्कर में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 8 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को मात्र 151 रन ही बनाने दिया। इसके बाद केकेआर (KKR) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। डिकॉक के बदौलत केकेआर ने 15 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया।
ये भी पढ़ेंः Merging Scam: एक कॉल और आपकी लाइफ हैक..क्या है Merging Scam?


राजस्थान के 152 रनों का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक (Quinton Dickock) के साथ मोईन अली ने पारी की शुरुआत की। मोईन अली का यह केकेआर के लिए पहला मुकाबला था, हालांकि वह मात्र 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। उनके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 15 गेंदों में 18 रन बनाकर वानिन्दु हसरंगा का शिकार हुए। हालांकि दूसरे छोर पर डिकॉक ने अच्छे शॉट्स खेले और दबाव को बिलकुल भी आने ही नहीं दिया। जब रहाणे आउट हुए तब केकेआर का स्कोर 10.1 ओवरों में 70 रन था।

Pic Social Media

क्विंटन डिकॉक की शानदार पारी

अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर बनकर अंगक्रिश रघुवंशी ने डिकॉक का साथ दिया और आखिरी तक डटे रहे। दोनों ने सूझबूझ दिखाते हुए पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाई। क्विंटन डिकॉक ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि वह अपने शतक से मात्र 3 रन दूर रह गए। उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके लगाए।

राजस्थान रॉयल्स का कोई गेंदबाज खास इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाया, खुद रियान पराग पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने आ गए थे। इस मुकाबले में राजस्थान ने कुल 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की लेकिन सिर्फ 1 विकेट हसरंगा के नाम रहा।

ये भी पढे़ंः LIC Scheme: LIC की जबरदस्त स्कीम.. 1 लाख लगाओ..ज़िंदगी भर पेंशन पाओ!

अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंची केकेआर

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है। उसके 2 मैचों में 2 अंक हैं और टीम का नेट रन रेट -0.308 है।

केकेआर के गेंदबाजों के आगे राजस्थान ढ़ेर

राजस्थान के खिलाफ केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। वैभव अरोड़ा ने संजू सैमसन को बोल्ड कर पारी का पहला विकेट चटकाया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने रियान पराग (25) और मोईन अली ने यशस्वी (29) को पवेलियन भेजा। मोईन अली ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में मात्र 17 रन दिए और उनके नाम भी 2 विकेट रहे। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने भी 2-2 विकेट लिए, स्पेंसर जॉनसन के नाम 1 विकेट रहा।