Traffic Advisory

Traffic Advisory: गुरुग्राम-जयपुर जाने वाले पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Traffic Advisory: गुरुग्राम से जयपुर जाने वालों के लिए जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी

Traffic Advisory: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर नरसिंहपुर में गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) द्वारा बनाए जा रहे फुटओवर ब्रिज (FOB) के ऊपर का हिस्सा रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक जोड़ा जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने वाहनों को हाईवे से दूसरे रूट पर डायवर्ट करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इस एफओबी के बनने से पैदल राहगीरों और हाईवे पार करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और हादसे भी कम होंगे।
ये भी पढ़ेंः New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें

Pic Social Media

जानिए कब से आम लोगों के लिए खुलेगा एफओबी

जीएमडीए के अधिकारियों के मुताबिक 31 मार्च तक एफओबी (FOB) बनकर तैयार हो जाएगा। पहले इसके ऊपर के हिस्से को जोड़ने का काम होना है। इसके बाद सीढ़ियां लगाई जाएंगी। 1 अप्रैल से इसको आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा। इसको बनाने पर 1.60 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

एफओबी न होने के कारण एक्सीडेंट का खतरा

बता दें कि बीते 5 साल में 15 से ज्यादा मौतें र्हाइवे की ग्रिल फांदने के कारण नरसिंहपुर में हो चुकी हैं।
अब यहां 1 एफओबी जीएमडीए बना रहा है।
12 बजे रात को एफओबी को जोड़ने काम शुरू होगा।
6 बजे सुबह तक एफओबी का काम पूरा कर लिया जाएगा।
1.60 करोड़ रुपये एफओबी निर्माण पर कुल खर्च आएगा।
एफओबी नहीं होने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

ये भी पढे़ंः Arvind Kejriwal: अब प्यार नहीं वार होगा.. केजरीवाल ने किस पर बोला हमला?

आपको बता दें कि नरसिंहपुर और खेड़कीदौला क्षेत्र में काफी कंपनियों के ऑफिस हैं और इनमें हजारों लोग काम करते हैं। एफओबी न होने के कारण इनको सड़क पार करने में समस्या होती है। हाईवे पार करने के दौरान कई राहगीर वाहनों की चपेट में आ चुके हैं। पिछले कुछ सालों में यहां पर कई मौतें हो चुकी हैं।

ग्रिल फांदकर हाईवे पार करते थे लोग

दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) के दोनों ओर की लेन के बीच ग्रिल लगी होती है। शॉर्ट कट के चक्कर में दिन और रात के समय काफी लोग ग्रिल पर चढ़कर हाईवे से होकर आते जाते हैं। ऐसे में तेज गति से आ रहे वाहनों के सामने आ जाने से कई मौतें हो गई हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी इसको लेकर चर्चा हुई थी। जिसके बाद जीएमडीए ने एफओबी का निर्माण कार्य शुरू किया था।

5 नए फुट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानी जीएमडीए शहर में पैदल यात्रियों की सुविधा प्रदान करने के लिए 5 और नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने जा रहा है। पांच नए स्थानों में मेदांता अस्पताल, गुड अर्थ सिटी सेंटर विकास मार्ग, आर्टिमिस अस्पताल, सेक्टर 14-16 डिवाइडिंग रोड, महाराणा प्रताप चौक फ्लाइओवर के पास और न्यू रेलवे रोड पर भीम नगर चौक शामिल है।
एफओबी स्टेनलेस स्टील से बनाए जाएंगें और इसमें सीढ़ियां, एस्केलेटर की सुविधा भी होगी। प्रस्तावित 5 एफओबी के साथ ही जीएमडीए शहर में चार एफओबी का भी निर्माण करने जा रहा है, जिनमें सेक्टर 14 मार्केट, सोहना रोड पर रहेजा माल के पास, सोहना रोड पर सीडी चौक और शीतला माता रोड शामिल हैं, जहां पैदल यात्रियों की ज्यादा आवाजाही रहती है।

रूट डायवर्जन प्लान समझ लीजिए

सुरक्षा की नजरिए से इस फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान हाईवे पर वाहनों का आवागमन पर पूरी तरीके से रोक रहेगी। वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहन चालक हीरो होंडा चौक से बाएं मुड़कर सुभाष चौक रेड लाइट से दाहिने मुड़कर वाटिका चौक से दाहिने और आगे सीधा चलकर एसपीआर व द्वारका रोड से हाईवे पर जा सकेंगे।

जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक खेड़कीदौला टोल पार करके हाईवे से द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे। जयपुर की ओर से गुरुग्राम आने वाले वाहन चालक इसी द्वारका एक्सप्रेसवे से होते हुए एलान चौक से यू-टर्न करके एसपीआर रोड का प्रयोग करते हुए वाटिका चौक से बाएं मुड़कर राजीव चौक आएंगे।