IPL 2025

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया, फाइनल में इस टीम से होगी टक्कर

TOP स्टोरी Trending खेल
Spread the love

पंजाब किंग्स की फाइनल में एंट्री

IPL 2025: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 विकेट से मात दी और फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल मुकाबले में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 203 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के दमदार अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। पढ़िए पूरी खबर…

श्रेयस अय्यर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में फाइनल में प्रवेश किया था। अब पंजाब किंग्स को भी वह फाइनल तक ले आए हैं।

ये भी पढ़ेंः Patna: PM मोदी से मिले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी, पीएम ने दिया आशीर्वाद

मैच में पंजाब की बल्लेबाजी रही शानदार

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जोस इंग्लिश, श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की। इंग्लिश ने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 20 रन बटोरे और कुल 38 रन बनाए। वहीं वढेरा ने 29 गेंदों पर 48 रन की अहम पारी खेली।

कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अंत तक टिके रहे और 41 गेंदों में 87 रन ठोके। उनकी पारी में पांच चौके और आठ छक्के शामिल थे। मुंबई की ओर से गेंदबाज खास असर नहीं दिखा सके। अश्विनी कुमार ने दो विकेट जरूर झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।

सूर्यकुमार यादव की पारी बेकार गई

इससे पहले, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (38) और तिलक वर्मा (44) ने टीम को संभालने की कोशिश की। सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक अंदाज में 26 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। अंतिम ओवरों में नमन धीर ने भी 37 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम 200 के पार पहुंच सकी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सफर हुआ खत्म, एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने दी करारी शिकस्त

पंजाब किंग्स की फाइनल में एंट्री

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने यह मुकाबला 6 गेंद शेष रहते अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब के बल्लेबाजों ने एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। क्वालीफायर-1 में हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा था, ‘वी लॉस्ट द बैटल, बट नॉट द वॉर’ और इस जीत के साथ उन्होंने अपनी बात को सही साबित कर दिखाया।