IPL 2025

IPL 2025: लखनऊ के नवाबों को मिली पहली जीत, हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

खेल दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: निकोलस पूरन-मिचेल मार्श की शानदारी पारी ने लखनऊ को दिलाई पहली जीत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की बीच टक्‍कर देखने को मिली। इस रोचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने सनराइजर्स को 5 विकेट से करारी हार दी है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 23 गेंद शेष रहते मैच को जीत लिया। आपको बता दें कि लखनऊ ने मात्र 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम पहले स्थान से छठे पर जा पहुंची है, जबकि लखनऊ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ा राजस्थान, KKR ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

Pic Social Media

हैदराबाद के 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे ओवर में एडन मार्करम के रूप में पहला विकेट गंवाया। मार्करम मात्र 1 रन ही बना सके। इसके बाद पूरन और मार्श ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। निकोलस पूरन 26 गेंद में 70 और मिचेल मार्श 31 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 6 रन और ऋषभ पंत 15 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर 13 और अब्दुल समद 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 2, शमी, जंपा और हर्षल ने 1-1 लिया।

ये भी पढ़ेंः Weather Alert: Delhi-NCR सावधान! गर्मी को लेकर मौसम विभाग की खतरनाक चेतावनी पढ़िए

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अभिषेक 6 गेंद में 6 रन और ईशान किशन बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। ट्रेविस हेड 28 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रिंस ने क्लीन बोल्ड किया। हेनरिक क्लासेन 26 के के स्कोर पर रन आउट हुए। नितीश कुमार ने 28 गेंद में 32 रन का योगदान दिया। अनिकेत ने 13 गेंद में 36 रन ठोके। अभिनव ने 2 रन बनाए। पैट कमिंस 18 और शमी एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विवेट लिए। इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की शानदार पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने पांच विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हरा दिया। यह लखनऊ की मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले उन्हें दिल्ली ने एक विकेट से हराया था। लेकिन इस मुकाबले में 23 गेंदों के शेष रहते मुकाबला जीतकर लखनऊ ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।