IPL 2025: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मुंबई और RCB के बीच होगी मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन में 20वां मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आमने सामने होंगी। इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक इस सीजन 4 मैच खेले हैं और उसमें से मात्र एक मैच में जीत हासिल करने में कामयाब हो पाए हैं। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 3 मैच अब तक खेले हैं जिसमें उन्हें 2 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की निगाहें रहेंगी।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: हैदराबाद को मिली चौथी हार, गुजरात ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई (MI) के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए टारगेट का पीछा करना आसान काम हो सकता है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को इस पिच पर सहायता मिलती है जैसा कि पिछले मुकाबले में देखने को मिला था। वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार के औसत स्कोर को देखा जाए तो आईपीएल के 119 मैचों में ये 171 रनों का रहा है। वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 65 मैचों में जीत दर्ज की है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन पर होंगी सबकी निगाहें
मुंबई और आरसीबी के बीच होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है, जिनका आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बल्ले से काफी बेहतर रिकॉर्ड देखने को मिला है। वहीं कोहली का अभी तक इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसमें वानखेड़े की बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन काफी अहम माना जा रहा है। नई गेंद से यदि बोल्ट विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो ऐसे में उनकी टीम आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोक पाएगी।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, पंजाब को 50 रनों से हराया
किस टीम का पलड़ा भारी
इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है उसको लेकर अगर आंकड़ों को देखा जाए तो उसमें मुंबई इंडियंस की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 33 मैचों में से 19 को अपने नाम किया है। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड एक-दूसरे के खिलाफ देखा जाए तो उसमें भी मुंबई इंडियंस ने 10 में से 7 मैचों को अपने नाम किया है। हालांकि इस सीजन यदि फॉर्म को ध्यान में रखा जाए तो आरसीबी की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस
विल जैक, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

