IPL 2025

IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाजी, KKR को घर में मिली हार

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: लखनऊ के कप्तान पंत की चालाकी बनी जीत की कुंजी, धीमी रणनीति से पलटा मैच

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 21वें मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को शानदार मैच देखने को मिला। मंगलवार को हुए पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हरा कर मैच अपने नाम कर लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Garden) पर खेले गए इस मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी। केकेआर की तरफ से रिंकू सिंह 15 गेंद में 38 और हर्षित राणा 9 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: 10 साल बाद मुंबई के खिलाफ RCB को वानखेड़े में मिली जीत, 12 रनों से जीता मुकाबला

Pic Social Media

मिचेल मार्श (81) व निकोलस पूरन (अविजित 87) की आतिशी बल्लेबाजी के बल पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने विशाल स्कोर बनाया। लखनऊ की जीत में एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 47 रन बनाए और 3 कैच भी लपके, वहीं आकाश दीप व शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए। दूसरी ओर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 61 व उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने 45 रनों की जुझारू पारियां खेलीं, हालांकि वह उनकी टीम के काम नहीं आई। कोलकाता ने एक समय 13 ओवर में तीन विकेट खोकर 162 रन बना लिए थे, हालांकि उसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू किया। आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह की मौजूदगी से लगा था कि मैच का रूख फिर से कोलकाता के पक्ष में जा सकता है लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंत की चालाकी ने किया कमाल

केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद तस्वीर आहिस्ता-आहिस्ता बदलने लगी और मैच अंत में लखनऊ के पाले में चला गया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वही किया जो उन्होंने टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान किया था। ऋषभ पंत ने रफ्तार धीमी की और अपने गेंदबाजों को राहत दी। केकेआर का 12 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 149 रन था। तभी ऋषभ पंत ने अपनी पीठ में कुछ समस्या जाहिर की। उन्हें उपचार दिया गया। इस दौरान खेल थोड़ी देर रुका रहा।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: हैदराबाद को मिली चौथी हार, गुजरात ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

केकेआर ने 20 गेंद में 23 रन के भीतर गंवाए 5 विकेट

इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने साझेदारी तोड़ी और KKR ने अगली 20 गेंद में 23 रन के भीतर 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। केकेआर का 12.5 ओवर में स्कोर 2 विकेट पर 162 रन था। यह 16.1 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन हो गया। रिंकू सिंह ने आखिरी में पूरी कोशिश की, लेकिन चीजें उनसे बहुत दूर जा चुकी थीं। लखनऊ की इस जीत का श्रेय ऋषभ पंत को जाता है।

मार्कराम, मार्श और पूरन की पारी ने LSG को पहुंचाया 200 के पार

लखनऊ की तरफ से एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 59 रन का स्कोर बनाए। इसमें से मार्कराम ने 19 गेंद में 36 और मिचेल मार्श ने 17 गेंद में 21 रन का योगदान दिए। जल्द ही मिचेल मार्श ने स्टेयरिंग संभाली। मिचेल मार्श ने 5 मैच में चौथा अर्धशतक लगाया। फिर निकोलस पूरन ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया।

बल्लेबाजी करने नहीं आए पंत

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत फार्म में कब वापसी करेंगे, इस सवाल का जवाब मंगलवार को ईडन में नहीं मिल पाया। इसका कारण है कि पंत बल्लेबाजी करने उतरे ही नहीं। पंत चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी जगह अब्दुल शमद को बल्लेबाजी के लिए भेजा। मालूम हो कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी 27 करोड़ के पंत खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछली चार पारियों में मात्र 19 रन बनाए हैं।

रहाणे की हो रही है तारीफ

केकेआर के मैच हारने के बाद भी कप्तान रहाणे की तारीफ हो रही है। उन्हें जब कोलकाता का कप्तान नियुक्त किया गया था, तब सवाल उठ रहे थे कि टेस्ट खिलाड़ी को चैंपियन टीम का कप्तान क्यों बना दिया गया? रहाणे ने सत्र के शुरुआती मैचों में ही साबित कर दिया कि वे न सिर्फ सामने से अपनी टीम का नेतृत्व करना जानते हैं बल्कि उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बल्लेबाजी करना भी बखूबी आता है। रहाणे (61) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सत्र का अपना तीसरा अर्द्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे।