IPL 2025

IPL 2025: इकाना स्टेडियम में आज आमने-सामने होंगी LSG और SRH, जानिए किसका चलेगा सिक्का?

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज होगी कड़ी टक्कर, जानिए कौन मारेगा बाजी?

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज 61वां मैच खेला जाएगा। आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium), लखनऊ में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs) की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। तो वहीं अभी लखनऊ की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। आज के इस मुकाबले में जीत या हार लखनऊ के प्लेऑफ का रास्ता तय करेगी।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में गुजरात की बड़ी छलांग, दिल्ली के अरमानों पर फिरा पानी

लखनऊ बनाम हैदराबाद मुकाबला आज

दाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर हर हाल में जीतना चाहेगी। लखनऊ ने अब तक 11 मुकाबलों में से मात्र 5 में जीत दर्ज की है। प्वाइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ अभी 7वें नंबर पर है। लखनऊ के अभी 3 मुकाबले बाकी हैं और अभी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। लखनऊ को प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए बचे हुए अपने तीनों मैच में किसी भी हाल में जीत चाहिए, इसके अलावा दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

वहीं, आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम आईपीएल 2025 की प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली इस टीम ने इस सीजन बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हैदराबाद (Hyderabad) ने 11 मैचों में सिर्फ 3 मैचों में ही उसे जीत हासिल की। हालांकि इस मुकाबले में ऑरेंज आर्मी (Orange Army) की नजरें इस मैच को जीतकर अपने फैंस को खुश होना का मौका देने के साथ-साथ लखनऊ की पार्टी को भी खराब करना का होगा। दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: पंजाब के आगे राजस्थान हुई पस्त, इस बल्लेबाजी ने बनाए सबसे ज्यादा रन

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो इसमें लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक 5 मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इनमें 4 बार लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, हैदराबाद को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। आज के मुकाबले में दोनों टीमों में से कौन-सी टीम बेहतर प्रदर्शन कर जीत का स्वाद चखेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज और पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाज हावी होते हैं। वहीं बल्लेबाज को रन बनाने के लिए पहले क्रीज पर काफी समय बिताना होता है। एक बार सेट होने के बाद बल्लेबाज भी यहां आसानी से रन बना सकते हैं। टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है।

लखनऊ और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाइंट्स

एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव।

इम्पैक्ट प्लेयर: मिशेल मार्श

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।

इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड