IPL 2025: GT का पलड़ा रहेगा भारी या KKR करेगी वापसी? जानिए आज के मैच की पूरी डिटेल
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों का फुल पैस वसूल मैच होने वाला है। आपको बता दें कि आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक इस सीजन में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 5 में जीत हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ केकेआर (KKR) टीम को लेकर बात की जाए तो वह 7 में से सिर्फ 3 मैच में ही जीत पाई है और उन्हें 4 मैचों में हार का सामना किया है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के नजरिए से बहुत ही अहम माना जा रहा है, जिसमें गुजरात (GT) की कोशिश अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी तो वहीं कोलकाता (KKR) चाहेगी कि इस मुकाबले को अपने नाम करने की। ऐसे में इस मैच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
केकेआर और गुजरात टाइटंस (GT) के आज होने वाला मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। ऐसे में टॉस की भूमिका बहुत ही अहम हो जाती है क्योंकि बाउंड्री छोटी होने की वजह से 200 प्लस स्कोर का बचाव करना भी आसान नहीं है। वहीं मैच के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: रोहित-सूर्या का बोला बल्ला, मुंबई इंडियंस ने लगातार दर्ज की तीसरी जीत
इन पर होगी सबकी निगाहें
दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती के 4 ओवर्स काफी अहम रहने वाले हैं, क्योंकि गुजरात टाइटंस (GT) टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का अब तक इस सीजन शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्हें जल्दी पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी वरुण के पास ही होगी। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस टीम को लेकर देखा जाए तो फिर से एकबार सभी की नजरें जोस बटलर (Jos Buttler) पर रहने वाली हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बटलर अब तक इस सीजन 63 के औसत से कुल 315 रन बना चुके हैं।
कौन किसपर भारी?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से केकेआर की टीम 1 मैच जीतने में सफल हुई है तो वहीं गुजरात ने 2 मैचों को जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: विराट-पडिक्कल की तूफानी पारी से बेंगलुरु को मिली धमाकेदार जीत
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस
साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा।

