IPL 2025

IPL 2025: हैदराबाद को मिली सीजन की तीसरी हार, KKR ने 80 रनों से जीता मुकाबला

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया, सीजन में दर्ज की दूसरी जीत

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 80 रनों से हरा दिया है। केकेआर (KKR) ने एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखते हुए इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) के शानदार अर्धशतकीय पारी की सहायता से 20 ओवर में 200 रन बनाए। इसके जवाब में वैभव अरोड़ा (3/29) और वरुण चक्रवर्ती (3/22) समेत कोलकाता (Kolkata) के सभी गेंदबाजों ने हैदराबाद को मात्र 120 रन पर ढेर कर दिया और 80 रन के भारी-भरकम अंतर से जीत दर्ज की। हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: बटलर और साई सुदर्शन ने किया कमाल, गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया मुकाबला

Pic Social Media

केकेआर (KKR) के लिए एक समय 150 रनों का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में 78 रन बना, जिससे टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी। इसमें अय्यर के 29 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 60 रनों की पारी का अहम रोल रहा। उनके साथ ही रिंकू सिंह ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।

इस सीजन में हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उससे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 30 मार्च को मात दी थी। 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने उसे हैदराबाद में ही हराया था। कोलकाता के खिलाफ टीम को जो हार मिली है वो हैदराबाद की आईपीएल की सबसे बड़ी हार है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हैदराबाद की तूफानी जोड़ी फेल

इस मुकाबले को जीतने के लिए हैदराबाद को 201 रन चाहिए थे और उसके पास जो बल्लेबाजी थी उसे देखते हुए यह स्कोर ज्यादा भी नहीं लग रहा था। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से तूफानी पारी की उम्मीद थी। हेड ने वैभव अरोड़ा की पहली ही गेंद पर चौका मार कोलकाता को डराया लेकिन अगली ही गेंद पर वह हर्षित राणा के हाथों कैच आउट हो गए। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने अभिषेक को भी पवेलियन भेज दिया। वह दो रन ही बना सके।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: पंजाब के शेरों ने लखनऊ के नवाबों को 8 विकेट से हराया, 22 गेंद रहते ही जीता मुकाबला

ईशान-नीतीश भी नहीं दिखा सके कमाल

इसके बाद वैभव ने ईशान किशन को भी आउट कर दिया। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज दो रनों से आगे नहीं जा सका। नीतीश कुमार रेड्डी भी 19 रन ही बना सके। कामिंडू मेंडिस को नरेन ने आउट कर हैदराबाद को पांचवां विकेट गिरा दिया। अनिकेत वर्मा भी इस मैच में कोई अच्छा कमाल नहीं कर सके। वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। उनके खाते में छह रन आए।

हेनरिक क्लासेन अकेले लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन उनकी पारी का अंत भी वैभव ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर कर दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 गेंदों पर 33 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कप्तान पैट कमिंस 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। वरुण ने फिर सिरजीत सिंह को आउट कर हैदराबाद का नौवां विकेट गिराया। रसेल ने हर्षल पटेल को आउट कर हैदराबाद की पारी का अंत कर दिया। कोलकाता के लिए वैभव और वरुण ने तीन-तीन विकेट लिए। रसेल ने दो सफलताएं हासिल की। राणा और नरेन के हिस्से एक-एक कामयाबी आई।

फॉर्म में लौटे अय्यर

IPL 2025 की नीलामी में 23.75 करोड रुपये में बिके अय्यर पिछले 3 मुकाबलों में मात्र 9 रन बना पाए थे और उनपर इतने रुपये खर्च किए जाने को लेकर सवाल उठने लगे थे लेकिन अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बता दिया कि उनकी इतनी ऊंची कीमत क्यों है। अय्यर ने हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 3 चौके और 1 छक्का जड़कर 21 रन बटोरे।
अय्यर बरसे तो रिंकू सिंह के बल्ले से भी खूब रन निकले। उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 32 बनाए, जिसमें चार चौके व एक छक्का शामिल रहा।