IPL 2025

IPL 2025: मुंबई और दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला आज, जानिए पिच और वेदर रिपोर्ट

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में भिड़ेंगी MI और DC, वानखेड़े में होगी जबरदस्त टक्कर

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लीग मैच लगभग खत्म होने वाले हैं। आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 63वां मैच खेला जाएगा। आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीट टक्कर होगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा। इस मैच में दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) करेंगे तो वहीं मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। इन दोनों टीमों में से जो ये मैच जीतेगा वो प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: राजस्थान की गेंदबाजी के आगे ढेर हुई चेन्नई, इस पारी ने बदला मैच का रुख
ऐसे में मुंबई और दिल्ली दोनों ही टीम इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगी। इस समय 12 मैचों में एमआई के 14 और दिल्ली के 12 मैच में 13 अंक हैं। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनने के लिए इन दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी।

आज इनपर होगी सबकी निगाहें

इस मुकाबले में मुंबई को बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव (12 मैच, 510 रन) और रयान रिकेल्टन (12 मैच, 336 रन) से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी में टीम के लिए ट्रेंड बोल्ट (12 मैच, 18 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (8 मैच, 13 विकेट) से विकेट चटकाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। बात करें दिल्ली की तो दिल्ली को बैटिंग में केएल राहुल (11 मैच, 493 रन) और अभिषेक पोरेल (11 मैच, 295 रन) से रन बनाने की उम्मीद होगी। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव (12 मैच, 12 विकेट) से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

कैसी होगी पिच

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच बल्लेबाजों के लिए सबसे अच्छी पिच मानी जाती है। यहां पर अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्री लाइन और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट आसानी से लगा पाते हैं। यहां पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। ऐसे में यहां पर रनों का पीछा करना आसान होता है।

बारिश की है संभावना

मुंबई और दिल्ली (DC) के मैच पर मौसम की मार पड़ने की संभावना है। इस मैच पर बारिश का साया है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक मैच में शाम के समय 90% बारिश होने की संभावना है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान गरज के साथ बिजली कड़कने की भी उम्मीद है। 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है।

ये भी पढे़ंः IPL 2025: ऑरेंज आर्मी ने लखनऊ को चटाई धूल, जानिए कौन बना जीत का हीरो?

MI vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच अब तक कुल 36 मुकाबले हुए हैं। इन 36 मैचों में दिल्ली ने 16 मैचों में जीत हासिल की है जबकि मुंबई को 20 मौकों में जीत मिली है। ऐसे में दिल्ली का पलड़ा मुंबई पर भारी नजर आ रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, रयान रिकलेटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा