IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में RCB ने रचा इतिहास, मुंबई को फिर मिली हार
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से इस मुकाबले में हरा कर नया रिकार्ड बनाया है। 10 साल बाद बेंगलुरु को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में जीत मिली है। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई 209 रन बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या ने (Hardik Pandya) 15 गेंद में 42 रन और तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 56 रनों की आतिशी पारी खेली। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं आरसीबी (RCB) के लिए गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट झटके। हेजलवुड और यश दयाल (Yash Dayal) को 2-2 विकेट मिले। बैटिंग के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने भी 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: हैदराबाद को मिली चौथी हार, गुजरात ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

3619 दिन बाद वानखेड़े में आरसीबी को मिली जीत
आरसीबी ने वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ 3619 दिन बाद जीत हासिल की है। इस जीत के साथ रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के नेतृत्व वाली टीम प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनके खाते में छह अंक और 1.015 नेट रन रेट हो गया है। वहीं, मुंबई को इस सत्र में चौथी और लगातार दूसरी हार है। टीम आठवें स्थान पर है और उनका नेट रन रेट -0.010 हो गया है। शीर्ष पर छह अंक और 1.257 नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
नहीं चला रोहित का बल्ला
222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्हें यश दयाल ने दूसरे ही ओवर में बोल्ड किया। रोहित मात्र 17 रन बना सके। इसके बाद रेयान रिकेल्टन भी जोश हेजलवुड का शिकार बन बैठे। वहीं, विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव क्रमश: 22 और 28 रन बनाकर आउट हुए।
पांड्या-तिलक की शानदार पारी
आरसीबी के खिलाफ इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (42 रन 15 गेंद) और तिलक वर्मा (56) के क्रीज पर रहते मैच मुबंई के पाले में जाता दिख रहा था। 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की ऑफ स्टंप के बाहर जाती धीमी रफ्तार की गेंद को कट करने के प्रयास में तिलक डीप कवर में कैच दे बैठे। अगले ही ओवर में पांड्या को जोश हेजलवुड ने आउट कर दिया। दोनों के आउट होने के बाद मुकाबला एक बार फिर बेंगलुरु के पाले में चला गया। आरसीबी के दिए 222 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, पंजाब को 50 रनों से हराया
आक्रामक अंदाज में नजर आए कोहली
इस मुकाबले में विराट कोहली (67) और देवदत्त पड्डिक्कल (37) के बीच 91 रन और कप्तान रजत पाटीदार (62) -जितेश शर्मा (40 नाबाद) के बीच 69 रन की विस्फोटक साझेदारियों की बदौलत आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। कोहली इस मैच में काफी आक्रामक अंदाज में नजर आए। फिल साल्ट (4) का विकेट पहले ही ओवर में गिरने के बाद उन्होने पॉवर प्ले का पूरा लाभ उठाते हुये मैदान के चारों ओर रनों की बौछार कर दी। कोहली के रुख को भांपते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने ट्रेंट बोल्ट को हटा कर स्पिनर विल जैक्स को गेंद थमाई, लेकिन कोहली पर उसका कोई असर नहीं हुआ। दोनों बल्लेबाजों ने नौवें ओवर तक स्कोर को 95 रन पर पहुंचा दिया। इस बीच पड्डिक्कल विग्नेश पुथुर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
कप्तान पाटीदार ने भी खेली अच्छी पारी
इसके बाद नए बल्लेबाज पाटीदार ने कोहली के साथ मिल कर मुबंई के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। इस बीच अपना कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पारी के 15वें ओवर में कोहली हार्दिक पंड्या की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े नमन धीर को आसान कैच थमा बैठे। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने 42 गेंद खेलकर आठ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली ने इस मैच में टी20 क्रिकेट करियर में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए।

